Maharashtra News: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गढ़चिरौली दौरे की तारीफ की.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के राजनीति में काफी बदलाव देखा जा रहा है. इस बीच बेहद लंबे समय बाद उद्धव सेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गढ़चिरौली दौरे की तारीफ की है. गढ़चिरौली जिला नक्सली विद्रोह के इतिहास के लिए जाना जाता है. विपक्ष ने कहा कि हमने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है क्योंकि सरकार अच्छा काम कर रही है. देवेंद्र फडणवीस के इस दौरे का मकसद वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगाना और क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाना था.
क्या बोले संजय राउत?
उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है, क्योंकि सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. हम विपक्ष में हैं, लेकिन राज्य से हमारा नाता है. अगर गढ़चिरौली जैसे इलाके में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और हमारे संविधान को स्वीकार कर रहे हैं, तो ये बड़ी उपलब्धि है. संजय राउत ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ काम किया है और वह रिश्ता अब भी जारी है, लेकिन हम विपक्ष में हैं और हम मुद्दे उठाते रहेंगे. एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की और उनकी कोशिशों की तुलना पूर्व गृह मंत्री आरआर पाटिल से की.
नए साल पर बिताया था समय
देवेंद्र फडणवीस ने नए साल के दिन गढ़चिरौली में एक दिन बिताया, जहां वरिष्ठ नक्सली विमला चंद्र सिदम उर्फ तारक्का समेत 11 नक्सलियों ने उनकी मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया था. मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में बहादुरी के लिए सी-60 कमांडो और अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
विपक्ष ने बोला, देवा भाऊ
संजय राउत ने साल 2026 तक केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की थी. इसे लेकर संजय राउत ने कहा था कि अगर केंद्र की सरकार चली जाएगी तो महाराष्ट्र की सरकार पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने केंद्र के साथ राज्य सरकार की भी आलोचना की थी. इसके अगले दिन ही शिव सेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में ‘बधाई हो देवा भाऊ’ शीर्षक से संपादकीय लिखा गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अब ‘देवा भाऊ’ के नाम से भी मशहूर हैं. उन्होंने खुद को जनता के भाई के तौर पर स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया 1675 फ्लैट्स का उद्घाटन, वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी