Maharashtra-Jharkhand Election Dates : चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
Maharashtra-Jharkhand Election Dates : चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. इसको लेकर आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है तो झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में दोनों ही जगहों पर चुनाव प्रक्रिया उससे पहले पूरी होनी चाहिए.
उपचुनाव के लिए भी तारीखों की हो सकती है घोषणा
इसके साथ ही चुनाव आयोग तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है. तीन लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड, महाराष्ट्र की नांदेड़ और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट शामिल है. बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल की थी. लेकिन उन्होंने अमेठी से भी चुनाव लड़ा था और वहां भी उन्हें जीत मिल गई थी. ऐसे में राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी. कांग्रेस ने घोषणा की है कि वायनाड सीट के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
आयोग की टीम ने झारखंड का किया था दौरा
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने कुछ दिनों पहले ही झारखंड का दौरा किया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राज्य में छठ पूजा के बाद चुनाव हो सकते हैं. महाराष्ट्र में महायुति का मुकाबला महा विकास अघाड़ी से होगा. वहीं, झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन का मुकाबला NDA से हैं. बता दें कि JMM I.N.D.I.A गठबंधन हिस्सा है और NDA में BJP के अलावा ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जनता दल (यूनाइटेड) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Baba Siddiqui : महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा दावा, पुणे में रची गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश