Maharashtra Election 2024: BJP ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर गंभीर आरोप लगाते हुए EC से कार्रवाई की मांग की है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ 9 दिन बचे हैं. इसी क्रम में सभी दलों के नेताओं की ओर से सियासी बयानबाजी भी बढ़ गई है.
इसी बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही भारतीय चुनाव आयोग से उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए FIR दर्ज कराने की मांग की है.
6 नवंबर को मुंबई में राहुल गांधी ने दिया था बयान
दरअसल, अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में BJP नेताओं के डेलिगेशन ने सोमवार (11 नवंबर) को भारतीय चुनाव आयोग से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय चुनाव प्रचार करने का काम किया है. इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.
BJP नेताओं के डेलिगेशन ने इस दौरान भारतीय चुनाव आयोग से उनपर FIR दर्ज कराने का निर्देश देने की मांग.
चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में BJP ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 6 नवंबर को मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान से झूठ फैलाने का काम किया है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव ने बढ़ाई दिल्लीवालों की मुसीबत! स्टोर्स पर नहीं मिल रही ये सब्जी, लोगों का फूटा गुस्सा
राहुल गांधी पर झूठा प्रचार करने का आरोप
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि BJP ने आईफोन फैक्टरी और प्लेन बनाने वाली कंपनी बोइंग इकाई समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं महाराष्ट्र से हटाकर गुजरात में शिफ्ट कर दिया.
इसके साथ ही BJP के ज्ञापन में कहा गया कि राहुल गांधी ने निराधार आरोप लगाया है कि RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और BJP भारत के संविधान को खत्म कर रही है.
ज्ञापन सौंपने के बाद केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ BJP नेता अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि हमने मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झूठ फैलाने और दो राज्यों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने की कोशिश की.
अर्जुन राम मेघवाल ने यह भी कहा कि यह कांग्रेस की ओर से किया जा रहा प्रचार झूठा है, इसे जल्द से जल्द रोका जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Jharkhand में कांग्रेस की रैली, खरगे के निशाने पर सीएम योगी; बयान पर BJP ने किया पलटवार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram