MahaKumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
MahaKumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम किनारे हर 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार दुनिया भर के लोगों को न्योता भोज रही है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी आस्था के महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
कश्मीरी पंडितों के योगदान का किया जिक्र
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को माता वैष्णो देवी और माता भद्रकाली मंदिरों के दौरे पर थे. इस दौरान भद्रकाली मंदिर में आयोजित एक समारोह में विस्थापित कश्मीरी पंडितों की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया है. मंदिरों में दर्शन करने के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम महाकुंभ में आमंत्रित करना चाहते हैं. साथ ही बताया कि हमारी सरकार अगले 40-45 दिनों के लिए प्रयागराज में संगम के किनारे लगने वाले महाकुंभ में 40-45 करोड़ लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमारा अनुमान है कि एक पर्यटक महाकुंभ में 4 हजार से 4.5 हजार रुपये खर्च करता है और महाकुंभ मेले में हमें परिवहन, होटल, किराये, रेस्तरां, भोजन और आवास जैसे क्षेत्रों में व्यापार और कारोबार से 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh को लेकर प्रयागराज तैयार! संगम में सजने लगी दुकानें, सामानों की बढ़ी मांग
13 जनवरी से होगी महाकुंभ की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 4,000 हेक्टेयर भूमि पर महाकुंभ शहर स्थापित किया गया है और प्रयागराज में बुनियादी ढांचे के अपडेट पर 7 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के साथ पिछले डेढ़ साल से तैयारियां चल रही हैं, जो अपने अंतिम चरण में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाकुंभ रोजगार सृजन के लिए पर्यटन सबसे महत्वपूर्ण सेवा क्षेत्रों में से एक है और पर्यटन क्षेत्र में न्यूनतम 10 लाख रुपये के निवेश से एक नौकरी का सृजन होता है.
महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।@ChiefSecy_UP @CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUP pic.twitter.com/7umq3DL3AP
— DM Prayagraj (@DM_PRAYAGRAJ) January 4, 2025
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार इसे मानती है और वह तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि 12 साल बाद आयोजित होने वाले इस महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और 26 फरवरी को खत्म होगा. 45 दिवसीय महाकुंभ उत्सव में देश और विदेश के 40 करोड़ से ज्यादा संतों, श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों पर मेला प्राधिकरण और अधिकारी पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh होगा सुरक्षित और व्यवस्थित, योगी सरकार ने बनाया खास प्लान, पढ़ें पूरी खबर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram