Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थनगरी प्रयागराज पहुंचा है. इस दौरान महाकुंभ में उन्होंने पवित्र संगम में स्नान किया.
Mahakumbh 2025: तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ में देश के साथ ही दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. भारत समेत दुनियाभर के अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान कर चुके हैं. इसी बीच सनातन के आस्था की गुंज पाकिस्तान तक पहुंच गई है और पाकिस्तान से भी कई श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं. पाकिस्तान से तीर्थनगरी प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर अपने पूर्वजों की अस्थियों का संगम में विसर्जन किया.
68 हिंदू श्रद्धालुओं पहुंचे महाकुंभ
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थनगरी प्रयागराज पहुंचा है. इस दौरान महाकुंभ में उन्होंने पवित्र संगम में स्नान किया. साथ ही अपने पूर्वजों की अस्थियों का भी संगम में विसर्जन किया. महाकुंभ की व्यवस्था और भव्यता देखकर सभी पाकिस्तानी श्रद्धालु अभिभूत नजर आए.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: A group of 68 Pakistani Hindus have arrived in Prayagraj to take holy dip in Triveni Sangam.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
"We are fortunate to have come here from Sindh to take holy dip… the arrangements here are very good. We have got comfortable tent for staying and getting… pic.twitter.com/4Opcc5Yuln
बता दें कि सभी श्रद्धालु पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं. वह विशेष वीजा के तहत भारत पहुंचे हैं. पाकिस्तान से महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि सनातन आस्था की डोर और महाकुंभ की गुंज उन्हें खींच लाई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह न केवल उनकी कई सालों की चाहत थी, बल्कि उनके पूर्वजों की भी आस थी कि वह महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर सकें.
यह भी पढ़ें: गन पॉइंट पर बंधक, 40 लाख रुपये की फिरौती, भूखे पेट सोना… पढ़ें डंकी रूट की भयानक कहानी
भारत-योगी सरकार का किया धन्यवाद
श्रद्धालुओं ने बताया कि महाकुंभ की सभी व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. यहां का वातावरण, भोजन, साफ-सफाई की व्यवस्था सभी तारीफ के काबिल है. श्रद्धालुओं ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान में मंदिर जाने भी नहीं मिलता था. ऐसे में वह महाकुंभ में आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. साथ उनके माता-पिता और पूर्वजों को भी मोक्ष मिल गया है.
उन्होंने कहा कि बचपन से उन्होंने प्रयागराज की पावन भूमि और संगम के बारे में सिर्फ सुना था. अब गंगा में स्नान कर उनका जीवन सफल हो गया है. वहीं, महाकुंभ में पहुंचे पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार की वजह से उन लोगों को सनातन आस्था के ऐसे दिव्य और भव्य आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला.
यह भी पढ़ें: ‘आतंकियों-चरमपंथियों का गढ़ बना बांग्लादेश’, नाकाम सरकार ने फिर भारत को दिखाई आंख
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram