Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में भीषण आग लग गई है. आग कई टेंट को अपने चपेट में लिया.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग कई टेंट तक पहुंच गई थी. आग ने देखते ही देखते कई टेंट को अपनी चपेट में लिया. करीब 20 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए हैं. इस कारण उनमें रखे सिलेंडर में लगातार ब्लास्ट हो रहे थे. अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
एक-एक कर फटे कई सिलेंडर
बता दें कि यह आग लोहे वाले ब्रिज के नीचे अखाड़े में लगी थी. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जानकारी इस बात की भी है कि हवा तेज होने के कारण आग और तेजी से फैल सकती है. फिलहाल कोई इस आग में किसी जनहानि की खबर नहीं है. पहले जिस टेंट में आग लगी वह धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है.
सेक्टर 19 से सेक्टर 20 तक पहुंची आग की लपटें
बताया जा रहा है कि आग की लपटों ने सेक्टर 19 से सेक्टर 20 तक तांडव मचाया. गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आ गया. महाकुंभ मेला क्षेत्र के ऊपर आसमान में धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है. आगल लगने की खबर से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का काम कर रही हैं. प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में 22 जनवरी को पहुंचेंगे सीएम योगी, सभी मंत्री लगाएंगे डुबकी, होगी कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. हादसे वाली जगह पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
वहीं इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संज्ञान लिया,. उन्होंने घटना के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना और घटना के बाद एक्शन और अभी के हालात की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साझा की.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में 12 नहीं, मारे गए थे 18 नक्सली, 50 लाख का इनामी भी दामोदर भी ढेर; 6 शव ले भागे साथी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram