Mahakumbh 2025: जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों समेत गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थ नगरी प्रयागराज में मंगलवा को पहला अमृत (शाही) स्नान करीब 12 घंटे बाद खत्म हो गया. जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों समेत गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए गए.
दिव्य कुम्भ
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 14, 2025
भव्य कुम्भ
प्रथम अमृत स्नान के अवसर पर आध्यात्मिक अनुष्ठान, अपार उत्साह और अगाध श्रद्धा का केंद्र बना महाकुम्भ 2025 #महाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/KAJJ2O9Obx
हर-हर महादेव का उद्घोष से गूंजी तीर्थ नगरी
सबसे पहले सुबह हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए घाटों पर पहुंचे. इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दोपहर के बाद तक त्रिवेणी के घाटों की तरफ हर ओर जनसमुद्र का नजारा दिखता रहा. सहस्त्राब्दियों से चली आ रही महाकुंभ में अमृत स्नान की सनातन परंपरा को जीवंत होता देख लोगों का भाव विह्वल होते देखा गया.
आस्था और आध्यात्मिकता का अविस्मरणीय अनुभव
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 14, 2025
भारत की शाश्वत परंपरा का विशाल उत्सव 'महाकुम्भ' का दिव्य, भव्य और अलौकिक दृश्य#महाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/mP7DiLk2Mf
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लगभग 4 करोड़ श्रद्धालुओं आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई. इसके साथ ही पुलिस, RAF, NSG, ATS कमांडो ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए सभी वृद्ध श्रद्धालुओं को अपने वाहन में बैठाकर उनको स्टैंड तक भी पहुंचाया. वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन-प्रशासन और पुलिस अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं.
गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भी मेले में हर हरकत पर नजर रख रहे हैं. सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों की मुस्तैदी की हर ओर तारीफ हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर से ही पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल#MahaKumbh2025 #KumbhMela2025 #Kumbh pic.twitter.com/91NcCPnBIb
— Sujal Singh 🪸 (@sujalsingh_x) January 14, 2025
यह भी पढ़ें: जयकारे से गूंजी तीर्थ नगरी, महाकुंभ के पहले दिन 1.5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, CM ने दिया धन्यवाद
दुनिया का सबसे बड़ा जिला बना महाकुंभ
इसके साथ ही 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने महाकुंभ नगर दुनिया का सबसे बड़ा जिला बना दिया. बता दें कि एक दिन में दुनिया में कहीं भी इतनी ज्यादा भीड़ नहीं आई थी. इसी के साथ दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ में स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित भी बनाने के लिए पूरे प्रयास जोरों पर हैं.
बता दें कि अमृत स्नान के बाद लोगों ने प्रयागराज से अपने गंतव्य की ओर लौटना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है. भारतीय रेलवे की ओर से भी 50 से ज्यादा महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रवाना की गई हैं. भारी भीड़ को देखते हुए पूरे एरिया को CCTV कैमरों से स्कैन किया जा रहा है.
60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और भीड़ नियंत्रित कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट और खोया-पाया, लोकेशन की जानकारी के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को भी सिम्पैथी और इम्पैथी के साथ श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार करने को कहा गया है. बता दें कि श्रद्धालुओं का आना अभी भी लगातार जारी है. संगम नोज पर इस बार अधिक दबाव नहीं देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: UAE से लेकर UK तक Mahakumbh 2025 की धूम, जानें विदेशी मीडिया ने क्या कहा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram