Home National Madhya Pradesh: ग्वालियर के कई इलाकों में पानी की समस्या, तिगरा डैम में नहीं है पर्याप्त पानी

Madhya Pradesh: ग्वालियर के कई इलाकों में पानी की समस्या, तिगरा डैम में नहीं है पर्याप्त पानी

by Pooja Attri
0 comment
water

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी बढ़ने से कई जगहों पर पानी की समस्या ने जोर पकड़ लिया है. यहां के लोगों का जीवन पानी के टैंकरों पर निर्भर है जो 3-4 दिनों में केवल एक ही बार आता है.

25 May, 2024

Gwalior Water Problem: गर्मी बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई जगह पानी की परेशानी होने लगी है. पानी की कमी से परेशान लोगों का कहना है कि वे पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं लेकिन वो भी तीन-चार दिनों में एक बार आता है. जिला प्रशासन भी लोगों की परेशानी से इत्तेफाक रखता है. अधिकारियों का कहना है कि तिगरा बांध में सभी इलाकों के लिए पर्याप्त पानी नहीं है.

दिन में एक बार आता है पानी

ग्वालियर की एक निवासी अर्चना बाई ने कहा कि ‘यहां पानी नहीं है और एक ही बार आता है. हम अपने लिए ठीक से पानी भी नहीं भर पाते.’ फिर उनसे पूछा गया-
प्रश्न: आप कहां से आए हैं?
उत्तर: हम बहुत दूर रहते हैं. हर 2 से 4 दिन में टैंकर आता है.
प्रश्न: अधिकारी कह रहे हैं कि रोजाना टैंकर भेजे जा रहे हैं?
उत्तर: नहीं, हमारे यहां टैंकर नहीं आ रहे हैं.

कई सालों से हो रही पानी की दिक्कत

ग्वालियर के एक स्थानीय निवासी रेनू ने बताया, ‘हमको यहां रहते-रहते 20 साल से ऊपर हो गए हैं. बाकी लोगों को 40 साल हो गए हैं, कई लोग यहां 30 साल से बसे हैं. मतलब कितने-कितने साल से बसे है. किसी को 5 साल हो गए. नल बोलते रहे उसमें तो पानी की दिक्कत है आप चाहें तो दो-चार देख सकते हो, पानी नहीं है. टैंकर से जी रहे हम लो. टैंकर आते है तो कभी झगड़ा भी हो जाता सब लोगों का पीने के लिए पानी मिल नहीं रहा है. बच्चों के लिए स्कूल नहीं है कुछ नहीं है. इतनी दिक्कतें है यहां पर.’ जिला प्रशासन भी लोगों की परेशानी से इत्तेफाक रखता है. अधिकारियों का कहना है कि तिगरा बांध में सभी इलाकों के लिए पर्याप्त पानी नहीं है.

बोरिंग के पानी से चल रहा है काम

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि ‘तिगरा का पानी नहीं पहुंच रहा है बल्कि बोरिंग का पानी पहुंच रहा है. अब आपको पता है कई जगह तिगरा का पानी सप्लाई करते है कई जगह बोरिंग से. अभी हम लोग इस हालत में नहीं है कि च्वाइस दे सकते है कि सब को तिगरा का पानी मिले लेकिन उसमें काम चल रहा है और हो जाएगा. हमारी जो शिकायतें बढ़ रही है वो 18 और 19 वार्ड से बढ़ रही है. वहां हमने बोरिंग कराई है और कुछ जगहों पर हम टैंकर से सप्लाई कर रहे है. पानी की स्थिति अभी कंट्रोल में है. हम लोग लगातार उसमें काम कर रहे हैं.’ स्थानीय विधायक प्रद्युमन सिंह मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं. वे भी पानी की कमी बारिश से ही पूरी होने की उम्मीद कर रहे हैं.

जलाशय में वृद्धि होने की लगाई आस

म.प्र. ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ‘गर्मी बढ़ी है. पानी की कमी है. परेशानी सुनिश्चित रूप से हुई है. उस परेशानी का समाधान होगा और ईश्वर की कृपा भी मिलेगी कि वर्षा जल्दी हो जिससे तिगरा में जलाशय में पानी की वृद्धि हो. निश्चित रूप से तिगरा में पानी की कमी होने के कारण दो घंटे के टाइम पानी मिल रहा है जो गर्मी के हिसाब से पर्याप्त नहीं है.’ स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की कमी की समस्या नई नहीं है. ये हर साल गर्मी के मौसम में सामने आती है. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि संबंधित विभाग के अधिकारी इस बार उनकी परेशानी का निपटारा जरूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Fishing Ban : तूतुकुडी में फिशिंग पर बैन की वजह से खाली पड़े हैं बीच, मछुआरों का काम हुआ मंदा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00