Lucknow news: लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क को ‘हैप्पीनेस पार्क’ के तौर पर बदला जा रहा है. ये कार्य लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया जाने वाला है. ‘गौतम बुद्ध पार्क’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज में मौजूद है.
19 May, 2024
Happiness park: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज में गौतम बुद्ध पार्क को ‘हैप्पीनेस पार्क’ के रूप में बदला जा रहा है. लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी नए रूप में इसकी ब्रांडिंग कर रहा है. अथॉरिटी की योजना है कि पार्क में आने वाले सैलानियों का स्वागत कार्टून कैरेक्टर्स, जानवरों और मुस्कुराती इमोजी से किया जाए. इस पार्क में भारतीय ट्रेडिशनल गेम्स जैसे गिल्ली डंडा और कंचे भी खेले जा सकेंगे.
‘हैप्पीनेस पार्क’ बच्चों के लिए है खास
इस बारे में कारीगर के बुधराम का कहना है कि ‘बहुत सी चीजें हैं सर, अच्छी-अच्छी चीजें बनाई गई हैं, देखने के लायक हैं. बच्चे आएंगे तो बहुत एन्जॉय करेंगे. इसमें अच्छी-अच्छी खास चीजें बनी है. बहुत सी चीजें बनने वाली है, बन रही है, बनाई जाएंगी.’ प्रोजेक्ट के वास्तुकार ने बताया कि नए डिजाइन के पीछे सोच है कि लोग और खास कर बच्चे इसे खुशियां बिखरने वाली जगह के रूप में महसूस करें.
पार्क की थीम रखी गई हैप्पीनेस
वास्तुकार शांतनु वशिष्ठ का कहना है कि ‘देखिए, इसका नाम हैप्पीनेस पार्क है जैसे कि हमारी थीम ही थी हैप्पीनेस. आदमी जब यहां आए तो खुश होकर ही जाए. हमने जितने एलिमेंट्स चुने हैं, यहां पर जो मॉन्यूमेंट्स बनाए हैं, स्कल्पचर बनाए हैं, ये सारे हमने यही सोच कर बनाए हैं कि आदमी थोड़ा खुश महसूस कर सके और चीजों को देखकर हंसे.’ इस पार्क में पारंपरिक भारतीय खेलों का आयोजन भी किया जाएगा. इनके जरिये बच्चे पुराने समय के खेलों से रु-ब-रु हो पाएंगे.
हैप्पीनेस पार्क में गिल्ली डंडा और कंचे
एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के अनुसार, “जो पहले बुद्धा पार्क हुआ करता था उसी में हैप्पीनेस पार्क बनाया जा रहा है. इसकी खूबी ये है कि ये बेसिकली बच्चों के लिए है. इस पार्क में आप जितने लॉस्ट गेम्स हैं गिल्ली डंडा और कंचे आदि ये सारे देख पाएंगे. इसमें एक फिल्मी दुनिया भी है. यहां पर बच्चो के मोटू-पतलू भी है और इमोजी भी हैं. साथ ही यहां उल्टा-पुल्टा घर है. यहां 2 जुड़ी हुई कार और पुराने स्कूटर भी हैं जो पुरानी चीजों की योदों को ताजा करते हैं. अभी तक गौतम बुद्ध पार्क में जाने की फीस 10 रुपये है. पार्क को नया रूप देने के बाद फीस वही रहेगी या बदलेगी, अभी तय नहीं है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुरू हो चुकी है स्ट्रॉबेरी की तुड़ाई