LT Chairman SN Subrahmanyan: SN सुब्रह्मण्यन ने से जब पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों काम करने के लिए बुलाती है.
LT Chairman SN Subrahmanyan: L&T यानी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है. SN सुब्रह्मण्यन ने यह बयान अपने एम्प्लॉइज के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान दिया है. साथ ही उन्होंने कह दिया कि अगर संभव हुआ, तो रविवार को भी काम भी कराया जा सकता है. SN सुब्रह्मण्यन के बयान ने वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को एक बार फिर से बढ़ावा दे दिया.
L&T की इंटरनल मीटिंग में कही बात
दरअसल, SN सुब्रह्मण्यन ने L&T की इंटरनल मीटिंग में कर्मचारियों के सवालों के जवाब में यह कहा है. बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों काम करने के लिए बुलाती है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुझे तो इस बात का खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं रविवार को भी काम करा सकता, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी. इसका कारण उन्होंने बताया कि वह भी रविवार को काम करते हैं.
मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं।
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 9, 2025
अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.. क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।
– L&T के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन का ये वीडियो देखिए 👇 https://t.co/T8so58nOXk pic.twitter.com/NpL0UrH3mC
SN सुब्रह्मण्यन ने बातचीत के दौरान यह भी पूछा कि आप काम के दौरान पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं और पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? उन्होंने आगे कहा कि ऑफिस जाओ और काम शुरू कर दो. उन्होंने चीन का हवाला देते हुए कहा कि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं. इस वजह से वह अमेरिका से आगे निकल रहा है. अमेरिका में एम्प्लॉई हफ्ते में 50 घंटे काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: 34,000 एकड़ जमीन राख, 150 बिलियन डॉलर का नुकसान, कैलिफोर्निया में तबाही का मंजर
दीपिका पादुकोण हुई नाराज
SN सुब्रह्मण्यन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया. कई यूजर्स उनके बयान पर असहमति जताई. बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई. फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर करके लिखा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के ऐसे बयान चौंकाने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी में Mental Health Matters का भी जिक्र किया.
इससे पहले एक इंटरव्यू में भारत के जाने माने करोबारी गौतम अडाणी ने कहा था किसी का वर्क-लाइफ बैलेंस किसी के ऊपर थोपा नहीं जाना चाहिए. आनंद के लिए अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ चार घंटे बिताता है और कोई यक्ति आठ घंटे बिताता है और उसमें आनंद लेता है, तो यह उसका बैलेंस है. इसके बावजूद अगर आठ घंटे बिताते हैं, तो भी उसकी बीवी भाग जाएगी.
यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में हमला-बेरहमी से हत्या, कौन है कोयता गैंग जिससे परेशान हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram