Suresh Gopi: BJP उम्मीदवार और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी के 74,686 वोटों के अंतर से त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने के साथ BJP ने मंगलवार (4 जून) को केरल में अपना खाता खोल दिया.
05 जून, 2024
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार वी. एस. सुनील कुमार को हरा दिया. गोपी को कुल 4,12,338 वोट मिले जबकि सुनील कुमार को 3,37,652 मत मिले. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद के. मुरलीधरन 3,28,124 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
कितने वोटों से जीते BJP के सुरेश गोपी?
BJP उम्मीदवार सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने त्रिशूर में 74 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. केरल में आखिरकार ‘कमल’ खिल गया है. सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम स्थित घर पर पत्नी राधिका के साथ जीत के बाद बाहर निकले और राधिका के हाथों मिठाई खाते हुए फोटो के लिए पोज दिया. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि त्रिशूर में जीत निकट थी. त्रिशूर के असली धर्मनिरपेक्ष लोग देवताओं की पूजा करते हैं. कई लोगों ने उनके लिए काम किया है.
2019 का चुनावी समीकरण
गोपी 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से हार गए थे. उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. सुरेश गोपी ने कहा कि यह 2021 के बाद आए तूफान की तरह था. यह सफलता मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत प्रसिद्धि लेकर आई है. मैं त्रिशूर के वास्तविक धर्मनिरपेक्ष लोगों को नमन कर रहा हूं. यह केवल उनके कारण ही संभव हो सका.