Lok Sabha Elections 2024 बिहार की पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट एक समय कांग्रेस का गढ़ था. लेकिन, पश्चिमी चंपारण सीट पर कांग्रेस और BJP दोनों ने 6 बार जीत हासिल की है.
19 May
बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट में पूर्वी चंपारण जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. साल 2008 में इस सीट के गठन के बाद से BJP के अनुभवी नेता और मौजूदा सांसद राधा मोहन सिंह तीनों चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज कर चुके हैं. BJP ने राधा मोहन सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं, विपक्षी गुट ‘इंडिया’ ने मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी (VIP) के राजेश कुशवाह को टिकट दिया है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) बिहार में गठबंधन का हिस्सा है. इलाके के वोटरों के लिए प्रधानमंत्री मोदी अहम फैक्टर हैं, वहीं ड्रेनेज सिस्टम, वाटर लॉगिंग, बिजली, महंगाई जैसे स्थानीय मुद्दे भी हैं.
Lok Sabha Elections 2024 6 विधानसभा क्षेत्र, 5 पर NDA और 1 पर RJD
लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र हरलाखी, बेनीपट्टी, केवटी, मधुबनी, बिस्फी और जाले आते हैं. मधुबनी से राजद के समीर महासेठ, हरलाखी से जदयू के सुधांशु शेखर, बेनीपट्टी से BJP के विनोद नारायण झा, बिस्फी से BJP के हरिभूषण ठाकुर बचौल, केवटी से BJP के मुरारी मोहन झा और जेल से BJP के जीवेश मिश्रा विधायक हैं.
Lok Sabha Elections 2024 किस 6 विधानसभा में किस पार्टी का कब्जा
पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नौतन में नारायण प्रसाद BJP बेतिया में रेणु देवी BJP, चनपटिया में उमाकांत सिंह BJP, रक्सौल में प्रमोद कुमार सिन्हा BJP का कब्जा है. इसके अलावा 2 सीटों पर राजद का कब्जा है. जिसमें जिसमें नरकटिया से डॉ. शमीम अहमद राजद, सुगौली से ई. शशिभूषण सिंह ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वी चंपारण समेत बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर छठे दौर में 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : UP kanpur Weather: कानपुर में पारा 40 डिग्री के पार, फिलहाल नहीं हैं राहत के आसार