Live Times News Channel: ‘लाइव टाइम्स’ न्यूज चैनल ‘संपूर्ण सत्य हर कीमत पर’ दिखाने के लिए डिजिटल के साथ-साथ कई भारतीय सब्सक्रिप्शन-आधारित सैटेलाइट टेलीविजन सेवा प्रदाता प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है.
Live Times News Channel: 23 अगस्त का दिन ‘लाइव टाइम्स’ न्यूज चैनल के लिए ऐतिहासिक रहा. इसी दिन भारत का पहला ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स’ न्यूज चैनल लॉन्च हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने चैनल के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह की मौजूदगी में बटन दबाकर चैनल का शुभारंभ किया. देश का पहला डिजिटल फर्स्ट 24 X 7 सैटेलाइट न्यूज चैनल ‘संपूर्ण सत्य हर कीमत पर’ दिखाने के लिए डिजिटल के साथ-साथ कई भारतीय सब्सक्रिप्शन-आधारित सैटेलाइट टेलीविजन सेवा प्रदाता प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. ‘लाइव टाइम्स’ न्यूज चैनल डिजिटल के साथ-साथ टाटा प्ले, एयरटेल और डिश टीवी पर भी उपलब्ध है.
देश का पहला डिजिटल फर्स्ट 24×7 सैटेलाइट न्यूज चैनल
भारत का पहला ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स’ न्यूज चैनल टाटा प्ले पर 539, एयरटेल पर 385 और डिश टीवी पर 665 चैनल नंबर पर उपलब्ध है. बता दें कि’लाइव टाइम्स’ देश का पहला डिजिटल फर्स्ट 24×7 सैटेलाइट न्यूज चैनल है. बतौर न्यूज संस्थान हमारा विजन और मिशन साफ है. हमारा मूल सिद्धांत भारतीय दर्शन ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’ पर आधारित है. खबरों के चयन से लेकर प्रसार तक यही सिद्धांत हमारा गाइडिंग प्रिंसिपल है. गौरतलब है कि टेक्नोलॉजी के युग में फेक और डीप फेक जैसी चुनौतियां सबसे बड़ी समस्या बन गई है. इन चुनौतियों का सामना सिर्फ सही और सटीक खबरों से ही किया जा सकता है. ऐसे में हम लोकल से लेकर ग्लोबल ऑडियंस तक सत्य और तथ्य आधारित खबरें को पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
सही और सटीक खबरों के लिए नोट करें चैनल नंबर
TATA PLAY- 539
Airtel- 385
Dish TV- 665
मल्टीस्क्रीन- मल्टीस्ट्रीम डिलीवरी
अपने नवनिर्मित ‘लाइव टाइम्स’ हेडक्वाटर के अत्याधुनिक मल्टीकास्ट हब से डिजिटल फर्स्ट 24X7 सैटेलाइट चैनल का संचालन और प्रसारण के साथ-साथ ही देश और दुनिया के दर्शकों और यूजर्स तक D2C, Fast, OTT तथा अन्य फ्यूजर डिजिटल माध्यमों से मल्टीस्क्रीन- मल्टीस्ट्रीम डिलीवरी भी सुनिश्चित कर रहे हैं.
क्या है हमारा विजन ?
सच जानने का अधिकार दुनिया में हर किसी को है. ऐसे में ‘लाइव टाइम्स’ सच को लोगों तक पहुंचाने के लिए मजबूती से काम कर रहा है. सबको सटीक तथ्य वाली सूचनाएं मिले, इसे लेकर हमारा नजरिया बेहद साफ है. दुनिया के वर्ल्ड इन्फार्मेशन ऑर्डर को सत्य आधारित बनाने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. साथ ही इसे लोकतांत्रिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
क्या है हमारा मिशन ?
एक टीम के तौर पर हमारा मिशन हर खबर को उसके पूरे तथ्यों के साथ सभी यूजर्स, व्यूअर्स तक पहुंचाने का है. इस प्रतिबद्धता को लेकर ‘लाइव टाइम्स’ का हर प्रयास निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र है. व्यापक जनहित में खबर और सत्य आधारित सूचना बेहतरीन गुणवत्ता के साथ हर कीमत पर पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है.
क्या है मूल सिद्धांत ?
हमने अपने विजन और मिशन के साथ आगे बढ़ने के लिए कुछ मूल सिद्धांत तय किए हैं. यही सिद्धांत हमारी खबरों को धार देते हैं. साथ ही लोकल से लेकर ग्लोबल ऑडियस के साथ भरोसे का रिश्ता कायम करते हैं.
- सत्यमेव जयते सत्य की सदैव जीत
- वसुधैव कुटुम्बकम् – विश्व एक परिवार
- विविधता का सम्मान, संघर्ष का समाधान, शांति और सद्भाव
- पर्यावरण की रक्षा
- निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र
- व्यूअर्स/यूजर्स को सटीक खबर देने के लिए निरंतर काम
- रचनात्मकता हमारे सगठन की जीवनधारा
- टीम लाइव टाइम्स- बड़े लक्ष्यों के लिए एकजुट प्रयास