Tamil Nadu News: तमिलनाडु के थेनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 40 दिन पहले जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुए वह जिंदा मिला है. इसे लेकर परिवार में खुशी की लहर है.
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के थेनी जिले में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. यहां मणिकंदन नाम का एक व्यक्ति 40 दिन बाद जिंदा पाया गया , जिसको मृत समझकर परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. व्यक्ति के मिलने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है.
शव मिलने से मचा हड़कंप
जांच के दौरान अंडीपट्टी के तंगम्मालपुरम में एक घर के अंदर सड़ी-गली हालत में एक शव मिला था. इसके बारे में माना जा रहा था कि वो जेसीबी चालक मणिकंदन का शव था. इसके बाद से परिवार वालों ने उस शव का अंतिम संस्कार कर दिया. यहां बता दें कि मणिकंदन 40 दिनों से लापता था. ऐसे में परिवार ने ये मानकर अंतिम संस्कार ये सोचकर कर दिया कि शव मणिकंदन का है.
पत्नी के साथ नहीं रहते थे मणिकंदन
मणिकंदन अपनी पत्नी मुरुगेश्वरी से अलग रह रहे थे. शराब की लत को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. ऐसे में एक साल पहले उनकी पत्नी अपने 7 साल के बेटे के साथ श्रीविल्लीपुथुर में अपनी मां के घर चली गई थी. 2 महीने पहले, मणिकंदन और उसके पिता दूसरे शहर में काम के लिए चले गए थे.
घर से आती दुर्गंध से हुआ शक
स्थानीय लोगों ने 13 नवंबर को घर से दुर्गंध के चलते उन्हें शक हुआ कि मणिकंदन की मौत हो गई है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. जब पुलिस पहुंची, तो उन्हें एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान परिवार ने मणिकंदन के रूप में की. शव को थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गांव लौटा मणिकंदन
गौरतलब है कि तीन दिन पहले मणिकंदन अपने गांव लौटा, जिससे सभी चौंक गए. उसने दावा किया कि वो अपने माता-पिता से मिलने गया था. अब पुलिस असमंजस में है कि अगर मणिकंदन जिंदा है, तो उसके घर पर मिली लाश किसका था.
यह भी पढ़ें: SC Important Decision 2024: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 2024 में सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले, जनिये पूरा लेखा-जोखा