Home National जानें कैसी है लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, हॉस्पिटल में चल रहा BJP के दिग्गज नेता का इलाज

जानें कैसी है लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, हॉस्पिटल में चल रहा BJP के दिग्गज नेता का इलाज

by Divyansh Sharma
0 comment
Lal Krishna Advani Health Update apollo hospital bulletin BJP leader

Lal Krishna Advani Health Update: BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी देर रात की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Lal Krishna Advani Health Update: BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. लालकृष्ण आडवाणी देर रात की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनकी हालात फिलहाल स्थिर है. उनका न्यूरोलॉजी विभाग में इलाज चल रहा है. अपोलो अस्पताल ने भी बयान जारी कर बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के बेहतर इलाज के लिए इंद्रप्रस्थ में अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है.

कई बार रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया

जानकारी के मुताबिक 98 साल के लालकृष्ण आडवाणी को दो दिन पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कई बार उन्हें पहले भी रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.

हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है. उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉ. विनीत सूरी के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. हालांकि, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इस साल के अगस्त महीने में 6 तारीख को भी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. विनीत सूरी के ऑब्जर्वेशन में इलाज के बाद उन्हें अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल ने उठाया बहुत बड़ा मुद्दा, सीधे गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी; मांगा मिलने का समय

AIIMS में कुछ दिन पहले हुआ था ऑपरेशन

वहीं, इससे पहले 26 जून की रात करीब 10:30 बजे दिल्ली स्थित AIIMS के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. इस दौरान डॉ. अमलेश सेठ की निगरानी उनका इलाज कराया गया था. यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका एक छोटा सा ऑपरेशन भी किया गया था. ऑपरेशन के अगले दिन ही अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी थी.

इसी के 3 हफ्ते बाद 3 जुलाई को भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. हालांकि, एक दिन बाद ही लालकृष्ण आडवाणी घर आ गए थे. इस साल की शुरुआत में भी उन्हें अपोलो अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. बता दें कि इसी साल लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. इन्हीं स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे. बाद में उन्हें उनके ही आवास पर भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: पंजाब में तीन आतंकी साजिश, पाकिस्तानी ISI ने BKI को बनाया मोहरा, जानें कैसे पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00