India-China Border Dispute: गुरुवार को दोनों देशों की सेनाएं दीवाली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करने वाली हैं. LAC पर दोनों सेनाओं के कमांडर स्तर पर पहले की तरह बातचीत होगी.
India-China Border Dispute: LAC यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन की सेनाओं को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दोनों देशों की सेनाओं की पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग में बफर जोन से वापसी हो गई है.
इसके साथ ही साल 2020 के बाद पहली बार दोनों देशों की सेनाएं दीवाली के खास मौके पर एक-दूसरे का मुंह भी मीठा कराएंगे. बता दें कि दोनों देशों के बीच कुछ दिन पहले ही LAC पर सामान्य गश्ती को लेकर समझौता हुआ था.
India-China Border Dispute: ग्राउंड कमांडरों के बीच होगी बातचीत
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों की सेनाओं के सैनिक एक-दूसरे के साथ दीवाली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करेंगे. गुरुवार को दोनों देशों की सेनाएं चार साल बाद दीवाली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करने वाली हैं.
न्यूज एजेंसी PTI ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और चीन के बीच महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग के बफर जोन से सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और जल्द ही इन बिंदुओं पर साल 2020 से पहले की तरह ही सामान्य गश्ती शुरू कर दी जाएगी.
दोनों देशों की सेनाएं अब सत्यापन पर काम कर रहे हैं और जल्द ही ग्राउंड कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला हो जाएगा. जानकारी इस बात की भी है कि सीमा पर दोनों सेनाओं के कमांडर स्तर पर पहले की तरह बातचीत भी शुरू हो जाएगी. यह प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर तक पूरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बड़े हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान! सीमा पार भारतीय सेना ने देखा चौंका देने वाला नजारा
India-China Border Dispute: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दिया था बड़ा बयान
बता दें कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि LAC पर गश्त के लिए चीन के साथ हुए समझौते का मतलब यह नहीं है कि दोनों देशों के बीच के सभी मुद्दे हल हो गए हैं.
हालांकि, उन्होंने दावा किया कि सैनिकों के पीछे हटने से दोनों देशों को अगले कदम पर विचार करने का मौका मिला है. उन्होंने इस दौरान LAC पर तैनात भारतीय सैनिकों की जमकर बड़ाई भी की थी.
बता दें कि 21 अक्टूबर को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया था कि LAC यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग अरेंजमेंट को लेकर सहमति बन गई है. उन्होंने बताया था कि भारतीय और चीनी राजनयिक कुछ बचे हुए मुद्दों को हल करने के लिए पिछले महीने से संपर्क में थे और लगातार बातचीत कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह के नए चीफ बनते ही नईम कासिम को मिली धमकी, जानें मिडिल-ईस्ट के ताजा हालात