Kolkata Doctor Case: सोमवार को दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई शुरू हुई. इस दौरान मुख्य आरोपी संजय रॉय ने बड़ा आरोप लगाया है.
Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से हैवानियत और वीभत्स हत्या मामले में सियालदह कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ 87 दिन बाद 4 नवंबर को आरोप तय कर दिए थे.
इसके बाद सोमवार को दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई शुरू हुई. इस दौरान मुख्य आरोपी संजय रॉय ने बड़ा आरोप लगाया है. उसने कहा है कि उसे पूर्व पुलिस कमिश्नर ने फंसाया है. अदालत के बाहर पुलिस वैन से चिल्ला चिल्ला कर आरोप लगाए हैं.
बंद कमरे में हुई मामले की सुनवाई
बता दें कि मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सोमवार (11 नवंबर) को दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई अतिरिक्त जिला-सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में बंद कमरे में हुई.
इस दौरान पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता भी गवाह के तौर पर अदालत में मौजूद थे.
सुनवाई के बाद पुलिस वैन से मुख्य आरोपी संजय रॉय ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि उसे पूर्व शहर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और तीन पुलिस अधिकारियों की ओर से फंसाया जा रहा है.
संजय रॉय ने चिल्लाते हुए पुलिस वैन में से कहा कि उन्होंने मुझे आज भी कोर्ट में बोलने नहीं दिया. मैंने कुछ नहीं किया और मुझे फंसाया गया है.
उसने यहां तक कहा कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं और राज्य की ममता बनर्जी की सरकार उनका समर्थन कर रही है. संजय रॉय ने बताया कि उसे वह मुझे धमका रहे हैं. मैं आपको नाम बता रहा हूं कि इसमें विनीत गोयल और डीसी स्पेशल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Al-Qaeda रच रहा देश में आतंकी हमले की साजिश! NIA को मिले सबूत, क्या है बांग्लादेश कनेक्शन
10 अगस्त को किया था गिरफ्तार
बता दें कि 9 अगस्त की तड़के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार रूम में ड्यूटी पर मौजूद महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था.
इस मामले के अगले दिन ही कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले की जांच कर रही CBI ने संजय रॉय को एकमात्र आरोपी माना था.
इसके बाद 4 नवंबर को उसके खिलाफ आरोप तय कर दिए थे. इस दौरान भी सियालदाह कोर्ट से बाहर निकलते मुख्य आरोपी संजय रॉय ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है. इस दुष्कर्म-हत्याकांड के मामले में उसे जानबूझकर फंसाया गया है.
उसने कहा कि कोई मेरी बात नहीं सुनने को तैयार नहीं है. उसने उसने राज्य की ममता बनर्जी की सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.
उसने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उसे फंसाया जा रहा है. संजय रॉय के खुलासे के बाद कांग्रेस और BJP के नेताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand में कांग्रेस की रैली, खरगे के निशाने पर सीएम योगी; बयान पर BJP ने किया पलटवार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram