Bihar Day : बिहार के लिए बेहद ही खास दिन है. आज ही के दिन इस राज्य की स्थापना की गई थी, जिस वजह से आज 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जा रहा है.
Bihar Day : हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन इस राज्य की स्थापना की गई थी. इस दिन को बिहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. आज इस खास मौके पर बिहार के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर एक नजर डालते हैं. बिहार राज्य का गठन 22 मार्च, 1912 को हुआ था. इसे बंगाल से अलग कर एक नया राज्य बनाया गया था. इस मौके पर पूरे राज्य में कई अलग-अलग जगहों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेला के आयोजन किया जाता है. बिहार के लोगों के दिलों में यह दिन एक अलग महत्व रखता है.

बिहार ने दिए कई अहम योगदान
यहां बता दें कि बिहार ने भारतीय इतिहास में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. जहां, भगवान बुद्ध ने बोधगया में ज्ञान प्राप्त किया. इसके अलावा बिहार को चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक जैसे महान सम्राटों के लिए भी जाना जाता है. महान गणितज्ञ और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट का जन्म भी बिहार में ही हुआ. ऐसे में हम ये कह सकते हैं कि ये सभी बिहार की गौरवशाली धरोहर के प्रतीक हैं. बिहार ने अपनी पहचान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बनाई है. फिलहाल की बात करें तो बिहार की तस्वीर में कई बदलाव देखने को मिलें हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.

क्यों मनाया जाता है बिहार दिवस?
गौरतलब है कि बिहार दिवस के इस खास दिन पर बिहार के लोग एक साथ होकर न केवल राज्य के ऐतिहासिक योगदान का सम्मान करते हैं, बल्कि एक साथ मिलकर समाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प भी लेते हैं. इस दिन को मनाने का विशेष वजह बिहार को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है. इस मौके पर राज्य की लोक कला, संगीत, नृत्य और भोजन की विविधता का भी जश्न मनाया जाता है. हम ये भी कह सकते हैं कि बिहार दिवस एक ऐसा अवसर है, जब बिहार की माटी से जुड़ी हर एक बात उसकी समृद्ध संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने का सम्मान किया जाता है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
इस बेहद खास दिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गर्व कराने वाला यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है. इसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी के इफ्तार पार्टी से गरमाई बिहार की सियासत, तिलक और टोपी को लेकर हो रही तकरार