J&K Election 2024: जम्मू पूर्व (Jammu East) सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने युद्धवीर सेठी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक योगेश साहनी को चुनावी मैदान में उतारा है.
15 September, 2024
J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक दशक बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. जम्मू पूर्व (Jammu East) सीट पर कई मजबूत उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने युद्धवीर सेठी (Yudhveer Sethi) को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक योगेश साहनी (Yogesh Sawhney) को चुनावी मैदान में उतारा है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अपने युवा नेता आदित्य गुप्ता (Aditya Gupta) को जम्मू पूर्व सीट से टिकट दिया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला BJP के युद्धवीर सेठी और कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेश साहनी के बीच देखा जा रहा है. हालांकि, PDP के युवा नेता आदित्य गुप्ता के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है.
बुनियादी ढांचे की हालत से निराश हैं मतदाता
BJP नेता युद्धवीर सेठी का दावा है कि BJP ने यहां मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार किया, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. युद्धवीर सेठी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी BJP की सरकार बनेगी. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के योगेश साहनी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी और घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनका ध्यान बेरोजगारी जैसी समस्याएं दूर करने पर है. हालांकि कुछ वोटर यहां के बुनियादी ढांचे की हालत से निराश हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर खर्च करने के बजाय बुनियादी सुविधाओं के रखरखाव पर ध्यान देना चाहिए.
जम्मू पूर्व विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
बता दें कि साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जम्मू पूर्व सीट पर BJP का कब्जा था. साल 2014 में BJP ने इस सीट से राजेश गुप्ता को टिकट दिया था. राजेश गुप्ता के सामने कांग्रेस ने विक्रम मल्होत्रा को उतारा था. इस चुनाव में राजेश गुप्ता को कुल 21,776 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के विक्रम मल्होत्रा को 12,694 वोटों से मात दी थी.
यह भी पढ़ें: अलग-अलग राज्यों के 3 दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास