PM Kisan Yojna 19th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को पीएम मोदी ने इसकी 18वीं किस्त जारी की थी.
PM Kisan Yojna 19th Installment : केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को कृषि कार्यक्रमों में भाग लेने और अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए बिहार के दौरे पर जाएंगे और तभी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का वितरण करेंगे. इससे पहल पिछले 5 अक्तूबर, 2024 को पीएम ने इसकी 18वीं किस्त जारी की थी.
फटाफट कराएं eKYC
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के इस योजना के तहत जो व्यक्ति इसका लाभ उठाना चाहते हैं, सबसे पहले उनके पास eKYC होना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त जारी की थी.
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसका 100 फीसदी वित्तपोषण भारत सरकार की ओर से किया जाता है. इसके तहत किस्त की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये का सालाना भुगतान किया जाता है.
क्यों जरूरी है eKYC?
eKYC कराना इसलिए जरूरी है ताकि योजना का लाभ देश भर के सभी किसानों तक बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के पहुंचे. इससे धोखधड़ी की संभावना कम हो जाती है और समय पर पैसे बैंक अकांउट में पहुंच जाते हैं.
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, नागरिकता प्रमाण पत्र, जमीन के पेपर, बैंक अकाउंट डिटेल के साथ ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सबसे पहले पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर रजिस्टर ऑनलाइन पर क्लिक करें. अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं. अपने राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों से संपर्क करें. स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: USAID को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि फैक्ट की हो रही है जांच, जल्द ही सामने आएंगा सच