Republic Day 2025: भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री अपनी पोशाक में पगड़ी जरूर शामिल करते हैं. आज भी पीएम मोदी ने अपनी इस परंपरा को जारी रखा.
Republic Day 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जनवरी यानी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहद खास अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना. इसके साथ ही उन्होंने विशेष मौकों पर चमकीला और रंग-बिरंगा साफा पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखा. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अपने पोशाक में पगड़ी जरूर शामिल करते हैं. ठीक वैसे ही उन्होंने इस साल भी परंपरा को बरकरार रखा.
क्या होता है बांधनी?
यहां बता दें कि बांधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा होता है, जो गुजरात और राजस्थान में बेहद लोकप्रिय होता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कपड़े को बांधकर और गांठ लगाकर रंगाई की जाती है. जार्जेट, शिफान, रेशमी और सूती कपड़े को रंग के कुंड में डालने से पहले धागे से कसकर बांधा जाता है और जब इस धागे को खोला जाता है तो बंधा हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है. फिर हाथ से कपड़े पर धागे के प्रयोग से डिजाइन तैयार किया जाता है.
2023 में कुछ यूं नजर आए थे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था. वर्ष 2023 में मोदी ने कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी साफा पहना था. वहीं, 2022 में मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए उत्तराखंड की एक अद्वितीय पारंपरिक टोपी चुनी थी. वर्ष 2021 में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले बिन्दुओं वाली ‘हालारी’ पगड़ी पहनी थी. आपको बता दें कि इसे जामनगर के शाही परिवार के जामसाहब की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया था.
पीएम मोदी गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस तक हर साल पगड़ी के जरिए वह देश की अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़ाव को प्रदर्शित करते हैं.
कुछ इस तरह बदला पीएम मोदी का अंदाज
2015 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2015 में धारीदार पट्टियों वाला साफा बांधा था जिनमें से कुछ का रंग लाल और गहरा हरा था. इस साफेमें कई कलर के रंग थे. इसके साथ पीएम मोदी ने काले रंग का सूट पहना था. 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए थे.
2016 : साल 2016 में पीएम मोदी ने लाल रंग की धारियों वाली एक चमकदार पीले रंग की पगड़ी पहनी थी. इस साफे पर पीएम मोदी ने गहरे क्रीम कलर का पूरी बाजुओं वाला बंदगला सूट पहना था.
2017 : पीएम ने साल 2017 के गणतंत्र दिवस के मौके पर गुलाबी रंग का साफा पहना था. इस साफे पर सिल्वर कलर की क्रॉस लाइनें थीं. सफेद कुर्ता और उसके ऊपर सफेद बिंदी वाली काली जैकेट ने काफी अलग नजर आया था.
2018 : पीएम मोदी ने बहु-रंगीन साफा पहना था. इस साफे के साथ पीएम मोदी ने क्रीम कुर्ता और काले रंग की जैकेट पहनी थी.
2019 : प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से छठवीं बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया था और उस दौरान उन्होंने कई रंगों वाला साफा बांधा था. ये साफा लाल और पीले रंग का था.
2020 : इस गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम ने केसरिया रंग का ‘बंधेज’ का साफा बांधा था. पारंपरिक कुर्ता पजामा और जैकेट पहने प्रधानमंत्री ने समर स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.
2021: वर्ष 2021 के गणतंत्र दिवस के समारोह में पीएम मोदी एक खास पगड़ी में नजर आए थे. लाल रंग की ‘हलारी पगड़ी’ पर पीले रंग की बिंदिया थी. ये पगड़ी जामनगर के शाही परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे में दी थी.
2022 : 2022 के गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी पगड़ी की बजाय टोपी पहने नजर आए. पीएम मोदी उत्तराखंड से जुड़ी ब्रह्मकमल टोपी पहने दिखे. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है.
2023 : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहने दिखे. सफेद कुर्ता और काले कोट के साथ पैंट पहने पीएम मोदी सफेद स्टॉल पहने हुए थे.
2024: वहीं, बीते साल गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी केसरिया रंग की ‘बांधनी’ पगड़ी पहने नजर आए. इस दौरान वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ परेड को देखते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Republic Day: जोश भर देंगे गणतंत्र दिवस के दिन ये एवरग्रीन गाने, देशभक्ति के रंग में डूबा भारत