Weather Update Today : देश की राजधानी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. दिन के समय रुक-रुककर हल्की बारिश होगी. IMD के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Weather Update Today : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज 2 दिनों से बदला लग रहा है. शनिवार को भी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को फरवरी में मई वाली गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शनिवार को दिन के समय बादल छाए रहेंगेऐसे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वानुमान की मानें तो शनिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रह सकता है. 2 से 6 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आंशिक बादल छाए रहेंगे. 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री तक रह सकता है.
टूटा 74 साल पुराना रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछली बार इतना गर्म औसत न्यूनतम तापमान साल 2017 में दर्ज किया गया था. इस साल फरवरी में पिछले 74 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया, जहां 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 74 वर्ष में फरवरी की सबसे गर्म रात थी. इस बीच, पिछले साल की तुलना में दिल्ली में इस बार कम बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में केवल 4 दिन बारिश हुई. जबकि 2024 में छह दिन बारिश हुई थी.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से रास्ता बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते भूस्खलन हुआ. इसकी वजह से कई प्रमुख सड़कें और नैशनल हाइव पर आवाजाही बंद हो गई जिसके वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रहे बर्फबारी और बारिश से हाइवे पर आवाजाही रुक गई है.
प्रदूषण भी रहा कंट्रोल में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो दिल्ली में 24 घंटे की AQI ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई. यहां शाम 4 बजे AQI 121 दर्ज किया गया. यह वायु गुणवत्ता सूचकांक इस साल का सबसे कम AQI है. आंकड़ों के अनुसार यह वायु गुणवत्ता में बेहतर सुधार को दर्शाता है. यह पिछले तीन वर्षों में जनवरी और फरवरी में दर्ज किया गया यह सबसे कम AQI है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बनाया माहौल; जानें पूरी अपडेट