Delhi CM : देश की राजधानी दिल्ली को अपनी नई मुख्यमंत्री मिल गई है. भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम पर मुहर लगा दी है.
Delhi CM : करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर एक महिला को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है. दिल्ली में आखिरी बार BJP की मुखिया सुषमा स्वराज थीं. अब 27 साल बाद जब दिल्ली में BJP की नई सरकार का गठन होने जा रहा है तो फिर से दिल्ली की कमान एक महिला के हाथों में सौंपी जा रही है. रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
इस बैठक में मौजूद BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने रेखा गुप्ता के नाम का एलान करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा के नाम का प्रस्ताव दिया. 9 लोगों ने उनके नाम का अनुमोदन किया. अब हम सब राजभवन जा रहे हैं. रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, रविशंकर प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं. मैं अपने सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगी. उनके पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.
कौन हैं रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो दिल्ली BJP की महासचिव और BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 50 साल की रेखा गुप्ता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. बात रेखा गुप्ता की पढ़ाई की करें तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था.
ABVP से राजनीति में एंट्री
यहां बता दें कि रेखा गुप्ता दो साल की उम्र में अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई थी. रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. साल 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई. इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुई. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं.
उनका सियासी करियर
रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को शिक्सत दी है. रेखा गुप्ता को कुल 68200 वोट मिले थे. जबकि AAP की वंदना कुमारी को 38605 वोट ही मिल पाएं थे. यहां से कांग्रेस के प्रवीण कुमार जैन 4892 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
उपलब्धियां
रेखा गुप्ता का राजनीतिक जीवन अनेक उपलब्धियों से भरा हुआ है .
चुनावी उपलब्धि : नवीनतम 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में , उन्होंने शालीमार बाग सीट से आप उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 मतों के अच्छे बहुमत से हराया.
प्रशासनिक पृष्ठभूमि : उत्तरी दिल्ली में महापौर के रूप में पिछले अनुभव के साथ रेखा गुप्ता के पास मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक विशेषज्ञता है.
सामुदायिक महत्व : अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सामुदायिक विकास, महिला सशक्तिकरण और शैक्षिक सुधार के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है और इन पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: Rainfall Update: फरवरी में लौटी सर्दियां! बारिश और सर्द हवाओं ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड; अलर्ट जारी