Weather Update : यूपी में आज एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि देशभर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है.
Weather Update : देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के कई राज्यों में बीते दिनों से बारिश हो रही है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हो रहा है. आगामी कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है. शनिवार को भी कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी विक्षोभ जारी है असर
मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 फरवरी से सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में व्यापक मौसमी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा, उत्तरी और पूर्वी भारत में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के भी संकेत हैं. इन बदलते मौसमी घटनाओं को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है. वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ फरवरी के अंतिम हफ्ते में सक्रिय हो सकता है.
बारिश और तेज हवाओं का जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 24 फरवरी से उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में 22 और 23 फरवरी को आंधी-तूफान आने की संभावना है. इस दौरान बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलेंगी, और कुछ इलाकों में ओले गिरन ेकी भी संभावना जताई गई है.
किसानों की बढ़ी चिंता
इस दौरान राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में बारिश और ओले गिरने का सबसे ज्यादा डर किसानों को है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा बारिश और ओले की वजह से फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. गेहूं, सरसों और दलहन जैसी फसलों पर मौसम का असर दिख सकता है. किसान इस अचानक बदले मौसम से बेहद परेशान हैं. इससे उनकी उपज प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather: एक बार फिर ठंड का हुआ कमबैक, बारिश की संभावना; IMD ने दी जानकारी