Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है.
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में गुरुवार की सुबह हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज हल्की बारिश के बाद 28 फरवरी को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर पहले ही अनुमान जताया था कि राजधानी में गुरुवार से अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
बुधवार को रहा सबसे गर्म दिन
वहीं, बुधवार की बात करें तो ये दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस दिन अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 26 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. यह 27 फरवरी, 2023 को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान के जितना है. जबकि फरवरी 2024 में अधिकतम तापमान इससे थोड़ा कम 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
सुबह से ही छाए हुए थे बादल
यहां बता दें कि राजधानी में 27 फरवरी को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग के अनुसार दिन में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गुरुवार से अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. इसके चलते लखनऊ, कानपुर और फतेहपुर जैसे शहरों में दिन में बादल छाए रहेंगे और रात के समय ठंड बढ़ सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन इलाकों में हो सकती है बारिश
वहीं, कई जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश हो सकती है. इसमें पहला नाम बिहार का है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. औरंगाबाद, गया, भागलपुर, जमुई और रोहतास जैसे जिलों में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई है. हालांकि, इस दौरान तापमान में खास गिरावट के संकेत नहीं हैं. वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हो रही है.
पहाड़ी इलाकों का ये है हाल
वहीं, पहाड़ी इलाकों का भी हाल सही नहीं लग रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मनाली, शिमला और धर्मशाला समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है जिससे दिनभर ठंड का असर बना रहेगा.
राजस्थान में भी बारिश के आसार
राजस्थान में भी मौसम बिगड़ने के संकेत हैं. जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जैसलमेर जैसे जिलों में बादल छाए रहेंगे. गुरुवार को भरतपुर, सीकर और झुंझनू में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मुलाकात की तस्वीरों की चर्चा तेज, संजय राउत ने की CM की तारीफ; क्या दें रहे हैं कोई संकेत?