Amit Shah On Arvind Kejriwal : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Amit Shah On Arvind Kejriwal : देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है. इसे लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव में जीत के लिए सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि AAP ने मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार समेत कई घोटाले किए हैं.
क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल राजनीति में आए तब कहते थे हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे. आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ा का अपने लिए शीश महल बनवा लिया. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का मौका मिला तो उन्होंने अपना भवन बनाने का काम किया. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की चिंता नहीं की.
‘सुषमा भवन’ का किया उद्घाटन
गृहमंत्री अमित शाह ने ये बात नई दिल्ली में सुषमा भवन छात्रावास के उद्घाटन के दौरान कही. काम करने वाली महिलाओं के लिए नए छात्रावास ब्लॉक ‘सुषमा भवन’ के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुषमा स्वराज को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुषमा जी को हमेशा पार्टी की महान नेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा. भारत के राजनीतिक इतिहास में वे उन नेताओं में से एक हैं जो एनडीए 1 और एनडीए 2 के दौरान मंत्री रहीं और वह भी महत्वपूर्ण विभागों में. उन्हें केवल मंत्री के रूप में नहीं बल्कि विपक्ष के नेता के रूप में भी याद किया जाएगा. यह सुषमा जी ही थीं, जिन्होंने संसद में कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किया था.
बच्चों की बात का किया जिक्र
अमित शाह ने कहा कि कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए. मैंने उनसे पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया? उनमें से एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा शीश महल बनवाया है. इसे लेकर संबोधन में अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को घेरे में लेते हुए निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली इलेक्शन के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव