DK Shivakumar Angry With Congress: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को फिर से बड़ा बयान दिया.
DK Shivakumar Angry With Congress: कर्नाटक कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने फिर से सफाई पेश की है. उन्होंने रविवार को कहा है कि वह कांग्रेस के एक वफादार कार्यकर्ता हैं और जो कोई भी पार्टी और गांधी परिवार के प्रति उनके समर्पण पर सवाल उठा रहा है, वह भ्रम में है. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि क्या कर्नाटक कांग्रेस में विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
मुख्यमंत्री बदले जाने वाले सवाल को टाला
दरअसल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को फिर से बड़ा बयान दिया. डीके शिवकुमार ने हाल में दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक में शिरकत की थी. इस बैठक के बाद वह अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने राजनीतिक हलकों में इस साल के अंत में रोटेशनल मुख्यमंत्री वाले फार्मूले के तहत मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि मैंने किसी पर कोई शर्त नहीं रखी है और कोई शर्त रखने की जरूरत भी नहीं है. मैं एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो कहती है, मैं उसके अनुसार काम करता हूं. शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं है. मैं एक वफादार कांग्रेस कार्यकर्ता हूं. साथ ही कहा कि अगर कोई भी, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति मेरे समर्पण पर सवाल उठाता है, तो यह उनका भ्रम है. वहीं, उन्होंने 2.5 साल के बाद मुख्यमंत्री बदले जाने वाले सवाल को टालते हुए कहा कि मैं केवल साल 2028 के बारे में बता सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में वापस आएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा के बाद इस राज्य में बिखरने लगा विपक्षी एकता का प्लान, कांग्रेस ने दिए बड़े संकेत
रोटेशनल CM के लिए सिर्फ 7 महीने का वक्त
दरअसल, साल 2023 में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों के समर्थकों में ठन गई थी. बाद में आलाकमान के निर्देश पर दोनों नेताओं के बीच ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का समझौता हुआ था. अब समझौते के मुताबिक सिद्धारमैया के कार्यकाल में सिर्फ 7 महीने का ही वक्त बचा है.
वहीं, डीके शिवकुमार साल 2020 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे और उनका कार्यकाल खत्म भी हो चुका है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद मिलने तक डीके शिवकुमार अपना अध्यक्ष पद छोड़ने के मूड में नहीं हैं. वह गाहे-बगाहे आलाकमान को संकेत भी दे रहे हैं. इसके इतर सिद्धारमैया गुट नए कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष की मांग कर रहा है. साथ ही सिद्धारमैया ने भी सिद्धारमैया ने भी कई बार आलाकमान को संकेत दे दिया है कि वह समझौते को नहीं मानने वाले हैं और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: 15 लोगों की एक साथ हत्या, आंखें नोचने वाली डकैत कुसमा नाइन की मौत, क्रूरता के किस्से थे मशहूर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram