Karnataka BJP: पुराने मित्र गंगावती के विधायक बी जनार्दन रेड्डी और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु लोगों के सामने ही लड़ पड़े. विवाद की जड़ BJP कोर कमेटी की बैठक मानी जा रही.
Karnataka BJP: कर्नाटक में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की आंतरिक कलह अब खुल कर सामने आ गई है. गुरुवार को पुराने मित्र गंगावती के विधायक बी जनार्दन रेड्डी और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु लोगों के सामने ही लड़ पड़े. विवाद की जड़ BJP कोर कमेटी की बैठक को माना जा रहा है, जिसमें पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु पर आरोप लगाए गए थे कि संदूर उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए वह कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं.
जनार्दन रेड्डी ने कांग्रेस में शामिल का लगाया आरोप
सूत्रों की मानें तो BJP की कर्नाटक इकाई में धारणा बन गई है कि श्रीरामुलु साल 2023 के विधानसभा चुनाव और पिछले साल के लोकसभा चुनाव हारने के बाद संदूर से पार्टी से टिकट की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए बंगारू हनुमंथु को मैदान में उतारा, जो उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अन्नपूर्णा से हार गए. कोर कमेटी की बैठक में उन आरोप भी लगाए गए थे. इन आरोपों पर श्रीरामुलु ने कहा था कि वह पार्टी छोड़ना पसंद करेंगे.
पूर्व सांसद और विधायक श्रीरामुलु ने बुधवार को जनार्दन रेड्डी पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के सामने उनके खिलाफ चुगलखोरी करने का खुलेआम आरोप लगाया था. बाद में जनार्दन रेड्डी ने कहा कि वह जब अपने चाचा की क्रूर हत्या का बदला लेने के बारे में सोच रहे थे, तो उन्होंने ही उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए समझाया था. जनार्दन रेड्डी ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फंस गया चुनाव! कांग्रेस के हाथ में AAP का भविष्य, किसके लिए वरदान बनेगा त्रिकोणीय मुकाबला?
श्रीरामुलु ने पार्टी को बांटने का लगाया आरोप
इस पर श्रीरामुलु ने आरोप लगाया कि जनार्दन रेड्डी बेल्लारी में पार्टी को दो हिस्सों में बांटना चाहते हैं. साथ ही कह दिया कि उन्होंने अपने भतीजे सुरेश बाबू को राजनीतिक रूप से खत्म करने की तैयारी कर ली है. उन्होंने अपने भाई जी सोमशेखर को भी किनारे लगाकर शक्तिहीन बना दिया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले पर पार्टी हाई कमान ने भी संज्ञान लिया है. सूत्रों के मुताबिक BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रीरामुलु से फोन पर बात की है.
जेपी नड्डा ने श्रीरामुलु से अनुरोध किया कि वह इस मुद्दे पर मीडिया में आगे कुछ न बोलें और इसे सभी के लिए चर्चा का विषय बनाए. बता दें कि इससे पहले BJP की कर्नाटक इकाई के भीतर गुटबाजी को लेकर विवाद देखने को मिला है. BJP के विजयपुरा से विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सार्वजनिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र और उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर निशाना साधा है. इन झगड़ों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को BJP का मजाक उड़ाने का मौका दे दिया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि BJP ने तीन से चार गुट हैं.
यह भी पढ़ें: पहले दिन 3 जनसभा, केजरीवाल पर सीधा हमला… योगी की रैली से BJP को कितना होगा फायदा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram