Congress Leader On Gandhi Family: कांग्रेस नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सद्र-ए-रियासत डॉक्टर कर्ण सिंह ने गांधी परिवार से अपने रिश्तों के बारे में बातचीत की है.
Congress Leader On Gandhi Family: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सद्र-ए-रियासत डॉक्टर कर्ण सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में गांधी परिवार से अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बातचीत की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को अपना ‘मेंटर’ बताते हुए कहा कि उनकी किताबें पढ़कर ही हम बड़े हुए हैं और उन्हीं से हमें ये शौक पैदा हुआ कि नया हिंदुस्तान बन रहा है और हम उसका हिस्सा बनें.
गांधी परिवार के साथ बिताया हुआ पल किया याद
कर्ण सिंह ने गांधी परिवार के साथ बिताया हुआ पल शेयर करते हुए कहा कि हमारा जवाहर लाल नेहरू जी और इंदिरा जी के साथ खूब पत्राचार होता था. इंदिरा जी के साथ हमारे खूब अच्छे ताल्लुकात रहे. उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त आया कि मैं जम्मू कश्मीर से निकलना चाहता था और देश के लिए कुछ करना चाहता था, तो फिर आगे चलकर 10 वर्ष मैं उनके साथ कैबिनेट में रहा और मैंने बांग्लादेश से लेकर इमरजेंसी का दौर और ऑपरेशन ब्लू स्टार सभी कुछ देखा.
राजीव गांधी को लेकर क्या बोले कर्ण सिंह?
डॉक्टर कर्ण सिंह ने राजीव गांधी के बारे में कहा कि जब मैं एविएशन मिनिस्टर था तो राजीव गांधी पायलट थे. जब उनका दौर आया तो उनको भारत को 21वीं सदी की ओर ले जाना था. फिर आगे क्या उथल-पुथल हुई वो सब जानते हैं. राजीव गांधी बहुत अच्छे लड़के थे.
सोनिया गांधी के बारे में उन्होंने बताया कि उनसे मेरे बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं. एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब वे सोनिया गांधी की शादी में गए थे तो सोनिया गांधी बिल्कुल कश्मीरी पंडिताइन की तरह लग रही थीं क्योंकि कश्मीरी पंडित भी गोरे होते हैं.
भविष्य उज्जवल रहने की कामना
वरिष्ट नेता कर्ण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भविष्य स्वर्णिम है. दोनों के व्यक्तित्व अलग-अलग हैं, लेकिन लक्ष्य एक ही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के व्यक्तित्व में अब बड़ा बदलाव आया है जब से उन्होंने यात्राएं शुरू की है और अपनी छवि बदली है.
यह भी पढ़ें: कर्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर को लेकर दिया बयान, कहा- केंद्र शासित प्रदेश बनाना ‘मुकुट’ का अपमान