Home National ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 7 जख्मी, हेल्प लाइन नंबर जारी

ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 7 जख्मी, हेल्प लाइन नंबर जारी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Kamakhya Express

ओडिशा में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Cuttack: ओडिशा में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय ने भी मामले पर नजर बना रखी है. ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि सात अस्पताल में भर्ती हैं.

एससीबी मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार सुभाष चंद्र रे ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है और बाकी सात मरीज घायल हैं. हादसा कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. रविवार को ओडिशा के कटक जिले में ट्रेन पटरी से उतर गई. रविवार सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए.

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन 8455885999 और 8991124238 शुरू कर दी है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस संबंध में ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है.

अब तक जो जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन व आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम, ईसीओआर और अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः तेलंगाना में सड़क हादसाः मुंबई के पुलिस उपायुक्त सहित दो की मौत, मंदिर जाते समय बस से टकराई इनोवा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00