Parliament Budget Session Update: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में जेपीसी की रिपोर्ट पेश कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने इस बिल को पेश किया है.
Parliament Budget Session Update: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में जेपीसी की रिपोर्ट पेश कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने वक्फ बिल (संशोधित) को पेश किया है. इस दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी. हालांकि, एक बार फिर कार्यवाही शुरू हो गई है और इसे लेकर संसद में भारी हंगामा जारी है.
मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल
इस बिल को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने बिल को बताया असंवैधानिक
रिपोर्ट पेश होने के बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इससे कई सदस्य असहमत हैं. खरगे ने जेपीसी की रिपोर्ट को फर्जी और अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि बाहर से सदस्यों को आमंत्रित कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसी असंसदीय रिपोर्ट को सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर रिपोर्ट में असहमति के स्वर को जगह नहीं दी गई है तो ऐसी स्थिति में इसे अस्वीकार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को हर हाल में वापस किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कौन रहा टीम इंडिया की जीत का असली हीरो? जानें कितने रनों पर सिमट कर रह गई इंग्लैंड की टीम