Jitendra Singh Shanti Biography: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
Jitendra Singh Shanti Biography: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार (05 दिसंबर, 2024) को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा झटका दिया. शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जितेंद्र सिंह शंटी को AAP में शामिल करवाकर अरविंद केजरीवाल ने BJP को बड़ा झटका दिया है. झिलमिल वार्ड से दो बार पार्षद रहे और शाहदरा सीट से विधायक रह चुके जितेंद्र सिंह शंटी पिछले करीब 3 दशक से शहीद भगत सिंह सेवा दल नामक संस्था चला रहे हैं. यह संस्था समाजसेवा के रूप में जरूरतमंदों को निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराती है. सामाजिक कार्यकर्ता, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और शहीद भगत सिंह सेवा दल (SBS) फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी (AAP) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
मिल चुका है पद्मश्री पुरस्कार
शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी को भारत सरकार की ओर से समाजेसवा के लिए पदमश्री सम्मान भी दिया जा चुका है. दरअसल, कोरोना काल के दौरान उपजे संकट में भगत सिंह सेवा दल ने समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए लोगों की मदद की थी. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान मरीजों को अस्पताल से घर और घर से अस्पताल पहुंचाने से शुरू हुआ सफर शवों को ढोने तक पहुंच गया था. संस्था की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना जान गंवाने वाले 965 शवों को अंतिम स्थल तक पहुंचाया गया. इतना ही नहीं शवों का अंतिम संस्कार भी निश्शुल्क ही किया गया.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: इरफान अंसारी ने दिया विवादित बयान, कहा- साइबर अपराधियों को डरने की जरूरत नहीं!
रक्तदान का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं जितेंद्र सिंह शंटी
जितेंद्र सिंह शंटी की संस्था की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन भी अक्सर किया जाता है. संस्था के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी खुद 100 से अधिक बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बना चुके हैं. समाज सेवा के उल्लेघनीय कार्यों को देखते हुए ही उन्हें पद्मश्री देने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की थी. इस पुरस्कार को लेकर जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है.
यह भी पढ़ें: Devendra Fadnavis Biography: ‘समंदर हूं लौट कर आऊंगा’ कहने वाला लौटा भी तो ‘तूफान’ बनकर