Home National जयराम महतो कौन हैं, जिन्होंने झारखंड में NDA को हराया, अनजाने बनवा दी हेमंत सोरेन की सरकार !

जयराम महतो कौन हैं, जिन्होंने झारखंड में NDA को हराया, अनजाने बनवा दी हेमंत सोरेन की सरकार !

by Live Times
0 comment
जयराम महतो कौन हैं, जिन्होंने झारखंड में NDA को हराया, अनजाने बनवा दी हेमंत सोरेन की सरकार !

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 81 में से 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली JLKM ने सबसे ज्यादा नुकसान BJP को पहुंचाया और उसे सत्ता से दूर कर दिया.

रांची, राजेश तोमर: झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जिस चेहरे की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) सुप्रीमो जयराम महतो. JLKM ने भले ही सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. देखा जाए तो 70 सीटों पर JLKM को हार का सामना करना पड़ा. राज्य में विधानसभा चुनाव से 2 महीने पहले रजिस्टर्ड हुई पार्टी के सुप्रीमो जयराम महतो ने 15 प्रतिशत कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश की. इतना ही नहीं, उन्होंने कुर्मी नेता सुदेश महतो के गढ़ में उन्हीं को ही मात दे दी, जहां NDA को 34 सीटों पर वोट काट कर औंधे मुंह गिरने पर मजबूर कर दिया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को 34 सीटों पर जीत की अहम भूमिका भी निभाई.

8 सीटों पर JLKM ने NDA को सीधे तौर पर पहुंचाया नुकसान

जयराम महतो ने 8 विधानसभा सीटों पर NDA प्रत्याशियों को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाया. इनमें सबसे अहम सीट सिल्ली की है. इसी तरह टुंडी, ईचागढ़, तमाड़, चंदनकियारी, कांके और रामगढ़ में भी JMM प्रत्याशियों को मिले वोटों ने BJP-AJSU को हराने में JLKM ने अहम भूमिका निभाई.

जगरनाथ महतो के गढ़ में जयराम ने की फतह

सबसे पहले बात की जाए डुमरी सीट की तो जयराम महतो ने JMM के दिग्गज नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को हराकर सबको चौंका दिया. NDA प्रत्याशी यशोदा देवी यहां तीसरे नंबर पर रहीं. जयराम महतो को 94 हजार 496 वोट मिले, जबकि बेबी देवी को 83551 वोट मिले. जीत-हार का अंतर 10 हजार 945 वोट रहा. यशोदा देवी को 35890 वोट मिले. अगर जयराम महतो मैदान में नहीं होते तो शायद NDA यहां से जीत जाता.

सिल्ली में भी JLKM ने बिखेरा अपना जलवा

कांग्रेस की 16 में से 6 और CPI-ML की 2 में से 2 सीटों पर भी यही हाल रहा. NDA की जीती हुई 24 सीटों में से भी 9 पर JLKM तीसरे नंबर पर रही. यहां तक कि AJSU प्रमुख सुदेश महतो को सिल्ली सीट पर 23867 वोटों से हार का सामना करना पड़ा, जहां JLKM के देवेंद्रनाथ महतो को 41725 वोट मिले. सिल्ली सीट पर JMM उम्मीदवार अमित कुमार ने सुदेश महतो को हराया. अमित कुमार को 73 हजार 169 वोट मिले, जबकि सुदेश महतो को 49 हजार 302 वोट मिले. हार-जीत का अंतर 23 हजार 876 वोटों का रहा. यहां से JLKM के देवेंद्रनाथ महतो को 41 हजार 725 वोट मिले. माना जा रहा है कि JLKM की वजह से ही सुदेश महतो को हार का सामना करना पड़ा.

रामगढ़ विधानसभा सीट पर JLKM बना वोट कटवा

अगर बात की जाए रामगढ़ सीट की तो कांग्रेस की ममता देवी ने AJSU की सुनीता देवी को हराया. कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी को 89 हजार 818 वोट मिले, AJSU प्रत्याशी सुनीता देवी को 83028 वोट मिले. JLKM प्रत्याशी परमेश्वर कुमार की बात करें तो उन्हें 70979 वोट मिले. जीत का अंतर मात्र 6790 वोट रहा. माना जा रहा है कि अगर जयराम महतो की पार्टी यहां से चुनाव नहीं लड़ती तो सुनीता देवी जीत जातीं.

बेरमो विधानसभा सीट पर जयराम महतो ने बिगाड़ा खेल

बेरमो सीट पर कांग्रेस के अनूप सिंह ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर BJP के रवींद्र पांडेय और तीसरे नंबर पर JLKM के जयराम महतो रहे. जयराम महतो को 60 हजार 871 वोट मिले और जीत का अंतर महज 29 हजार 375 वोट रहा. इससे साफ है कि अगर जयराम महतो मैदान में नहीं होते तो शायद यहां से BJP जीत जाती.

सिंदरी विधानसभा सीट का हाल

सिंदरी सीट पर CPI-ML के चंद्रदेव महतो ने जीत दर्ज की. उन्हें 105136 वोट मिले. BJP की तारा देवी को 101688 वोट मिले. जीत का अंतर 3448 वोट रहा. वहीं, बात करें JLKM की उषा देवी का तो उनको 42664 वोट मिले.

चंदनकियारी विधानसभा सीट से JLKM के प्रत्याशी ने पूर्व मुख्यमंत्री को हराया

चंदनकियारी सीट पर JMM के उमाकांत रजक ने जीत दर्ज की. उन्हें 90027 वोट मिले, जबकि JLKM के अर्जुन राजवार दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 56294 वोट मिले. BJP के अमर कुमार बाउरी तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 56091 वोट मिले. गोमिया सीट पर JMM के योगेंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज की. उन्हें 95170 वोट मिले. JLKM की पूजा कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 36093 वोट मिले. AJSU के लंबोदर महतो 54508 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज अदा करने के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, बाहरी नेताओं की एंट्री पर लगी रोक

इचागढ़ विधानसभा सीट पर भी JLKM ने दी कड़ी टक्कर

इचागढ़ सीट पर JMM की सबिता महतो ने जीत दर्ज की. उन्हें 77552 वोट मिले. AJSU के हरे लाल महतो को 51029 वोट मिले. जीत का अंतर 26523 वोट रहा. JLKM के तरुण महतो को 41138 वोट मिले. तमाड़ सीट पर JMM के विकास कुमार मुंडा ने 65655 वोट पाकर जीत दर्ज की. JMM के गोपाल कृष्ण पातर दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 41409 वोट मिले. जीत-हार का अंतर 24246 वोट रहा. JLKM की दमयंती मुंडा को 26562 वोट मिले. गौरतलब है कि इस चुनाव में INDI गठबंधन ने 56 सीटें जीतीं, जिसमें से 24 सीटों पर एनडीए दूसरे नंबर पर और JLKM तीसरे नंबर पर रही. चुनाव परिणाम से साफ है कि JLKM ने इस चुनाव में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज अदा करने से पहले बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन-CCTV-मेटल डिटेक्टर से रखी जा रही निगरानी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00