Home National Jawaharlal Nehru: नेहरू के दादा थे दिल्ली के आखिरी कोतवाल, जानें देश के पहले PM के बारे में रोचक बातें

Jawaharlal Nehru: नेहरू के दादा थे दिल्ली के आखिरी कोतवाल, जानें देश के पहले PM के बारे में रोचक बातें

by Preeti Pal
0 comment
jawaharlal nehru- Live Times

Jawaharlal Nehru: आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लोग चाचा नेहरू भी कहते हैं. आज उन्हीं की जिंदगी के बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें.

14 November, 2024

Jawaharlal Nehru: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था. यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. उन्हें लोग प्यार से चाचा नेहरू भी बुलाया करते थे. उन्होंने 1947 से 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री पद को संभाला. ऐसे में आज हम आपके लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आए हैं.

आखिरी कोतवाल थे दादा

जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहबाद में हुआ था जिसे प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. उनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू एक बैरिस्टर थे और मां का नाम स्वरूप रानी था. उनके दादा का नाम गंगाधर पंडित था. वह दिल्ली के आखिरी कोतवाल थे. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था.जवाहरलाल नेहरू ने हैरो और ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज से पढ़ाई की. इसके अलावा इनर टेंपल से अपनी बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री ली थी. जवाहरलाल नेहरू गांधी जी के विचारों से काफी प्रभावित थे. यही वजह है कि उन्होंने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई.

नेहरू जैकेट का ट्रेंड

जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों के विरोध के तौर पर विदेशी कपड़े पहनना बंद कर दिया था. इसकी जगह वह जो जैकेट पहनते थे, वो ही एक ट्रेंड बन गई और उसे नाम दिया गया नेहरू जैकेट. आज भी नेहरू जैकेट काफी पॉपुलर है. पंडित नेहरू बच्चों को गुलाब की कली की तरह समझते थे और हमेशा अपनी जैकेट पर गुलाब का फूल लगाकर रखते थे. 26 साल की उम्र में जवाहरलाल नेहरू की शादी 16 साल की कश्मीर ब्राह्मण लड़की कमला कौल से हो गई थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू 16 साल 9 महीने और 12 दिन तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.

Follow on: Youtube

Follow on : Facebook

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files के बाद विवेक अग्निहोत्री ने शुरू की ‘द दिल्ली फाइल्स’, जानें कब होगी रिलीज

यह भी पढ़ेंः छावा के बाद ‘महावतार’ में दिखेंगे विकी कौशल, जानें मैडॉक फिल्म्स की नई पेशकश की पूरी डिटेल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00