Prashant Kishor Protest : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का पटना के गांधी मैदान में प्रतिमा के नीचे रात में भी धरना जारी रहा.
Prashant Kishor Protest : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का पटना के गांधी मैदान में रातभर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस बीच धरने पर बैठे प्रशांत किशोर ने कहा कि धरना कहां है, आपको ये धरना दिख रहा है. रात के 1 बज रहे हैं, लेकिन कोई सो नहीं रहा है. कोई गा रहा है, कोई गपशप कर रहा है. मैं उनसे लगातार अनुरोध कर रहा हूं कि वे आएं और विरोध प्रदर्शन में शामिल हों. इसलिए राजनीति जारी रहेगी, लेकिन यहां जनसुराज का कोई पोस्टर नहीं है.
तेजस्वी यादव ने किया दावा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दावे पर कि BPSC अभ्यर्थियों के धरने को हाईजैक कर लिया गया है. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं और उन्हें विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए.
कब हुई थी BPSC की परीक्षा ?
यहां बता दें कि 13 दिसंबर को 912 सेंटर पर BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा हुई थी. वहीं, बापू परीक्षा परिसर पर हुई गड़बड़ी के बाद यहां परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और सभी सेंटर पर परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे. इसके लिए छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बात इतनी बढ़ गई कि अभ्यर्थी धरना देने के गर्दनीबाग में बैठ गए. पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहा.
प्रशांत किशोर भी हुए प्रदर्शन में शामिल
प्रशांत किशोर ने भी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान वह गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया जो अब भी जारी है. प्रशांत किशोर ने यह एलान किया कि मेरी प्राथमिक मांग 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द करवाकर एक नई परीक्षा आयोजित करवाना है.
यह भी पढ़ें: BPSC Protest: प्रतिबंधित इलाके में घुसे छात्र संगठन के हजारों सदस्य, पुलिस संग हुई धक्कामुक्की