Jammu kashmir terrorist Encounter: चिनार कॉर्प्स ने बताया कि बांदीपोरा के चूंटपाथरी स्थित कैतसन जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई.
Jammu kashmir terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (5 नवंबर) को एक बार फिर से सुरक्षाबलों के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
आतंकियों और सेना के बीच यह एनकाउंटर बांदीपोरा के चूंटपाथरी के जगलों में हुई है. बता दें कि पिछले पांच दिनों में यह चौथा एनकाउंटर है.
J&K पुलिस और CRPF के जवान शामिल
जम्मू-कश्मीर स्थित भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने X पोस्ट में इस बात की जानकारी है. भारतीय सेना की 15 कोर यानी चिनार कॉर्प्स ने अपने पोस्ट में बताया कि बांदीपोरा के चूंटपाथरी स्थित कैतसन जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई थी.
खुफिया इनपुट के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों के जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया. इसके बाद आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया.
इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इसमें एक आतंकी के मारे जाने की भी जानकारी है. हालांकि, एनकाउंटर में आतंकी के मारे जाने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
बता दें कि सेना की संयुक्त कार्रवाई में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई कर रही थी कोर्ट, उसे ही मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें क्या हुआ आगे
नवंबर महीने में ही 4 बार हुई मुठभेड़
बता दें कि नवंबर महीने में ही 4 बार आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हो चुकी है. श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में सेना और आतंकी आमने-सामने आ चुके हैं.
2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के खानयार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की जानकारी सामने आई थी. मुठभेड़ के दौरान 2-3 आतंकी एक घर में जा छिपे थे. घर को ही सेना ने ड्रोन की मदद से उड़ा दिया था. इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया था.
वहीं, अनंतनाग में भी 2 नवंबर को सेना ने PAFF आतंकियों अरबाज अहमद मीर और जाहिद अहमद रेशी को ढेर किया था. इस दौरान आधार कार्ड, हथियार, गोला-बारूद के साथ 4 M4 कार्बाइन भी बरामद किया गया था.
इसके अलावा बांदीपोरा के पानार में भी मुठभेड़ की खबर सामने आई थी.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी का विरोध कर बनाई पार्टी, जानें कौन हैं शरद पवार जिन्होंने बढ़ाई चुनाव के बीच सियासी सरगर्मी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram