Jammu-Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों से लोहा लेते हुए JCO राकेश कुमार शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में सेना के तीन अन्य जवान घायल भी हो गए.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर से बेहद दुखद खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के जंगलों में आतंकियों से लोहा लेते हुए दो पैरा स्पेशल फोर्सेस के JCO यानी जूनियर कमीशन ऑफिसर राकेश कुमार शहीद हो गए.
इस मुठभेड़ में सेना के तीन अन्य जवान घायल भी हो गए. सेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि किश्तवाड़ के जगंलों में आतंकियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) का अपहरण कर हत्या कर दी थी. इसके बाद से सेना जंगलों में सघन तलाशी अभियान चला रही है.
कश्मीर टाइगर्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी
दरअसल, दो ग्राम रक्षा गार्ड गुरुवार (7 नवंबर) को ओहली-कुंतवाड़ा निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार (7 नवंबर) की सुबह अधवारी क्षेत्र के मुंजला धार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे. शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे.
बाद में कुलदीप कुमार के भाई ने बताया कि उनके भाई और नजीर अहमद का आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दी. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन JEM यानी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली.
आतंकियों ने दावा किया कि उन्होंने दोनों गार्डों को मार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने गार्डों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई शवों की तस्वीरें को भी शेयर किया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही सेना ने पूरे जंगल को घेर लिया और आतंकियों को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: आत्मघाती धमाके से दहला पाक, क्वेटा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कौन है हमले के पीछे
जंगलों में मौजूद आतंकियों से हुई मुठभेड़
रविवार की सुबह आतंकियों और सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की मुठभेड़ शुरू हुई. इसी दौरान आतंकियों की गोली से JCO राकेश कुमार शहीद हो गए.
बता दें कि सेना के जवानों को केशवान जंगल में नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने अपने X पोस्ट में इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर उन्हें जंगलों में मौजूद आतंकियों की जानकारी मिली थी. व्हाइट नाइट कोर ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वही आतंकी समूह है, जिसने 2 निर्दोष ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी हत्या को अंजाम दिया.
इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में JCO सहित चार सैन्यकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई. बाद में JCO ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार! पंजाब में धरे गए गुर्गे; जानें कौन है अर्शदीप डल्ला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram