Jammu-Kashmir Army Truck Accident: खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण हादसे में 3 जवानों की मौत के मौत की सूचना है. वहीं, 2 गंभीर रूप से घायल हैं.
Jammu-Kashmir Army Truck Accident: जम्मू कश्मीर एक बार फिर से दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आ रही है. बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक फिसलकर खाई में गिर गया. इस हादसे में 4 जवानों की मौत के मौत की सूचना है. वहीं, 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे पर सेना की ओर से बयान भी जारी किया गया है. इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ में 5 जवानों की मौत हो गई थी.
बहुत दुखद खबर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा.. सेना की बेकाबू गाड़ी खाई में गिरी.. हादसे में 4 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर#JammuKashmir #BandoporaAccident#bandiporaaccident #IndianArmy pic.twitter.com/ah715PIPw4
— suman (@suman_pakad) January 4, 2025
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी बना काल
यह हादसा शनिवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुआ है. सेना की ट्रक में सवार जवान ड्यूटी पर थे. इसी दौरान खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण फिसल गया और सीधे खाई में गिर गया. भारतीय सेना की एक प्रमुख कोर चिनार कॉर्प्स (XV कोर ) के आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.ॉ
पोस्ट में लिखा गया कि 4 जनवरी 24 को बांदीपुरा जिले में ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया. दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में चार बहादुरों की जान चली गई. इस हादसे में दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. भारतीय सेना की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरी आर्मी वैन; 5 जवानों की हुई मौत
24 दिसंबर को 5 जवानों की हो गई थी मौत
इससे पहले पिछले साल 24 दिसंबर को पुंछ सेक्टर के मेंढर में इसी तरह का हादसा देखने को मिला था. इस दौरान सेना का ट्रक 350 फीट गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए थे. वैन में उस समय कुल 18 जवान सवार थे. ट्रक में सवार सभी जवान अपनी ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल की ओर जा रहे थे.
हादसे पर सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास ड्यूटी पर जाते समय बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास आर्मी वैन के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इसके साथ ही नवंबर के महीने में जम्मू कश्मीर में ही इसी तरह की दो घटनाएं देखने को मिली थी . अलग- अगल घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी. इसके अलावा अगस्त में लद्दाख में सेना के काफिले की एक गाड़ी 60 फीट गहरे खाई में गिर गई थी, जिसमें कुल 9 जवानों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: पोस्टर वॉर से दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी! BJP ने AAP को बताया ‘AAPदा’; मिला करारा जवाब
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram