Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike: पंजाब के BJP यानी भारतीय जनता पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए.
Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike: पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है. इस बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. पंजाब के BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की लेकिन किसी ने भी 70 वर्षीय कैंसर से पीड़ित जगजीत सिंह डल्लेवाल से आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह नहीं किया. इस पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पलटवार किया है.
MSP के कानूनी गारंटी की मांग पर जताई असहमति
पंचकूला में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सोमवार को दावा किया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि माफ कीजिए, मैं कठोर शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं. वह व्यक्ति 27 दिनों से अनशन पर है. नहीं पता कि वह किस स्थिति में है, जहां वह अपने बारे में कोई सही निर्णय ले सके. उनके अनशन को 27 दिन हो गए हैं और यह परेशान करने वाला है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 10 दिनों के दौरान कई नेताओं ने मुलाकात की, लेकिन किसी ने नहीं कहा कि उनका जीवन कीमती है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि मैं किसान यूनियनों से भी अपील करना चाहता हूं कि हमें पहले उसकी जान बचानी चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने MSP के कानूनी गारंटी की मांग पर असहमति जताई.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में मिला मंदिर, 32 साल बाद गूंजा ओम नमः शिवाय; मुस्लिम समुदाय ने दिया बड़ा संदेश
डॉक्टरों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर दी चेतावनी
सुनील जाखड़ के बयान पर सोमवार को ही किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि BJP के नेताओं को दिल्ली जाना चाहिए और अपनी ही पार्टी की सरकार से जिद छोड़ने की अपील करनी चाहिए, जिससे वह किसानों की मांग पर सहमत हो जाए. उन्होंने पूछा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल 28 दिनों तक अनशन पर बैठने के बाद आज उनके बारे में सुनील जाखड़ को क्यों चिंता हो रही है. जब उन्होंने अनशन का आह्वान किया गया था, तब वह कहां थे?
बता दें कि डॉक्टरों ने सोमवार को उनकी हालत को गंभीर बताया और कहा कि यह कभी भी बदतर हो सकती है. वहीं, खनौरी सीमा पर किसानों ने उन्हें अस्पताल ले जाने या किसी भी कार्रवाई को रोकने के लिए छोटी-छोटी चौकियां बना रखी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी हालत पर चिंता जताई है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में स्नाइपर्स की तैनाती, 7 लेयर्स की सुरक्षा; इस तरह आपकी रक्षा करेगी यूपी पुलिस
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram