Indian Flight Hoax Threat: IT मंत्रालय ने कई एअरलाइनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Indian Flight Hoax Threat: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कई एअरलाइनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एडवाइजरी जारी की है. पिछले कई दिनों से लगातार मिल रही बम की फर्जी धमकियों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाया गया है. आईटी मंत्रालय ने हर किसी की जिम्मेदारी तय कर दी है और अगर कोई भी इन अफवाहों को रोकने में विफल रहा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है.
मंत्रालय ने दिया यह आदेश
आईटी मंत्रालय ने लगातार एअरलाइनों को मिल रही फर्जी बम की धमकियों के बारे में डेटा साझा करने के लिए कहा है और इसके पीछे जो भी लोग हैं उनका भी पता लगाने के लिए कहा गया है. बता दें कि गुरुवार को 80 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थी.
लोगों के मन में डर करती है पैदा
मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया मध्यस्थों को आईटी अधिनियम 2000, आईटी नियम 2021 और भारतीय न्याय संहिता 2023 का पालन करना चाहिए. सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए गैरकानूनी जानकारी को तुरंत हटाना आवश्यक है. मंत्रालय ने कहा कि यह लोगों के मन में डर पैदा करती है और बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित करने के साथ-साथ देश की आर्थिक सुरक्षा को भी अस्थिर करती हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को आईटी एक्ट दिलाया याद
सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को यह याद दिलाया गया है कि आईटी एक्ट के तहत अपने कंट्रोल में आने वाली जानकारी को देने के लिए 72 घंटे की तय समय सीमा के भीतर जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करें. पिछले 12 दिनों की अगर बात करें तो भारतीय फ्लाइट ऑपरेटरों की 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिली हैं. इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए ही दी गई हैं. शुक्रवार को भी 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने सेबी प्रमुख पर फिर उठाया सवाल, कहा – सबका होगा पर्दाफाश