Israel Iran Conflict: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ती दुश्मनी के चलते UP के भदोही जिले के कुछ गांव के परिवार बेहद परेशान हैं.
05 October, 2024
Israel Iran Conflict: इजराइल और ईरान के बीच दुश्मनी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते UP के भदोही जिले के कुछ गांव के परिवार बेहद परेशान हैं. दरअसल, भदोही के 7 कुशल श्रमिकों को हाल ही में भारत और इज़राइल के बीच एक समझौते के तहत निर्माण उद्योग में काम करने के लिए इज़राइल की तरफ से भर्ती किया गया था.
ऐसे हुआ था श्रमिकों का चुनाव
भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयप्रकाश सिंह का कहना है कि भारत सरकार से इजरायल सरकार ने निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की मांग की थी. इसी के चलते जनपद से कुछ श्रमिकों का डाटा भर्ती करने वाली एजेंसी को उपलब्ध कराया गया था. एजेंसी ने भर्ती की प्रक्रिया के दौरान लखनऊ में उनके तमाम स्किल और एक्सपीरियंस का टेस्ट लिया. टेस्ट के बाद 7 श्रमिकों को वहां भेजा गया. ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध की आशंका के कारण इज़राइल में काम करने वाले लोग अपनी फैमिली की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
न्यूज देखकर परिवारजन घबरा रहे
इज़राइल के श्रमिक के भाई रामसूरत ने बताया कि ‘हमने भाई से पूछा की कोई घबराहट वाली बात तो नहीं है? अगर ऐसी कोई बात है तो वापस चले आओ. लेकिन हमारे ऐसा पूछने पर वो बताते हैं कि वो एकदम सही सलामत हैं. फिर भी हमे वहां के बारे में सुनकर और टीवी पर न्यूज देखकर थोड़ी घबराहट हो जाती है.’ इजराइल गए श्रमिक अनिल का भाई सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि वहां मेरे बड़े भाई और मेरे चाचा का लड़का गया हुआ है. चाचा के लड़के को तो गए हुए 10 से 15 दिन हो गए हैं और बड़े भाई को 10 तारीख को 3 महीने हो जाएंगे. वहां से हमे सूचना मिल रही है कि वहां मिसाइलें चल रही हैं, हवाई युद्ध चल रहा है. उनके अंदर थोड़ा डर जरूर हैस लेकिन वो जाहिर नहीं कर रहे हैं.
भारत सरकार से की मदद की मांग
इजराइल गए भारतीय श्रमिक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि ‘मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि ईरान से हुए हमले में बहुत ज्यादा क्षति नहीं हुई है, लेकिन डर तो सबको लगता है, सबको जान प्यारी है. वैसे यहां कोई दिक्कत नहीं है, सब ठीक-ठाक है.’ भदोही की फैमिली को उम्मीद है कि इजराइल में उनके परिजन सुरक्षित रहेंगे और उन्हें विश्वास है कि हालात खराब होने पर भारत सरकार उन्हें वापस ले आएगी.
यह भी पढ़ें: NCRB 2024 Report : बच्चों के खिलाफ अपराध में टॉप-5 राज्य कौन? नाम जान चौंक जाएंगे आप