International Tea Day 2024: देश में हर साल 21 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ (International Tea Day) मनाया जाता है. यह दिन चाय के सांस्कृतिक महत्व और इतिहास के बारे में जागरूकता फैलाना के लिए मनाया जाता है.
21 May, 2024
International Tea Day 2024: चाय का नाम सुनते ही भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि चाय हमारे लिए एक सुकून है. केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी चाय के दीवानों की कमी नहीं है और आज यानि 21 मई हर साल अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर आप भी स्पेशल Quote के साथ इस दिन को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना सकते हैं.
सुबह की चाय – Morning Tea Quotes
International Tea Day 2024: आपने लोगों को जरूर यह कहते सुना होगा की सुबह की चाय इंसान को तरोताजा कर देती है. शायद इसीलिए कई टी लवर्स अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की से ही करते हैं. ऐसे ही मॉर्निंग टी लवर्स के लिए आगे हैं ये खूबसूरत मॉर्निंग टी कोट्स और शायरियां.
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं, हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी.
सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई, तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो.
न करना कभी मेरी मोहब्बत पर शक ए-सनम, हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है, जिसके न मिलने पर दिन अधूरा सा लगने लगता है.
ये सवेरा मेरा चाय से शुरू जरूर होता है, पर मेरी शाम तेरी याद में ही गुजरती है.
नींद से उठते ही चाय और जहन में आपकी यादें हों, ऐसी खूबसूरत सुबह की क्या बात हो.
यह भी पढ़ें : International Tea Day पर शुरू कर दीजिए Green Tea पीना, मिलेंगे ढेरों फायदे