Maharashtra Elections Result 2024: मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट एक सांसद ने केवल 48 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट पर 48 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है.
05 June, 2024
Maharashtra Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए है, BJP ने तीसरी बार जीत हासिल की है. हालांकि वो इस बार बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है, लेकिन फिर भी ये जीत BJP के लिए ऐतिहासिक है. इस चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले थे. जहां एक सांसद ने 11 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है तो वहीं मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट एक सांसद ने केवल 48 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट पर 48 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है. शिवसेना (शिंदे गुट) के रवीन्द्र वायकर ने उद्धव ठाकरे गुट के अमोल कीर्तिक को हराकर जीत अपने नाम की है.
दोबार वोटों की गिनती की मांग की
मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. जब वोटों की गिनती शुरू हुई थी तो एक समय ऐसा भी आया था, जब दोनों के बीच केवल एक वोटों का अंतर था. बता दें कि सबसे पहले अमोल कीर्तिकर 681 वोटों से जीते गए थे, लेकिन फिर रविंद्र वायकर ने दोबार वोटों की गिननती की मांग की और 75 वोटों से आगे हुए. इसके बाद अमोल कीर्तिकर ने भी दोबार वोटों की गिनती की मांग की तो मतगणना के बाद वायकर को 48 वोटों से विजेता घोषित कर दिया गया.
111 पोस्टल वोट खारिज कर दिए गए
रविंद्र वायकर को कुल 1549 वोट मिले तो अमोल कीर्तिकर को 1500 वोट मिले. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांट की टक्कर देखने को मिली. रविंद्र वायकर सबसे कम मतों के अंतर से जीतने वाले सांसद बन गए हैं. सबसे अहम बात यह भी है कि इस सीट की काउंटिंग के दौरान 111 पोस्टल वोट खारिज कर दिए गए थे.