मणिपुर में CRPF जवान ने गुरुवार की रात कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे दो सहकर्मी जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी.
Manipur: मणिपुर में CRPF जवान ने गुरुवार की रात कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे दो सहकर्मी जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. घटना के बाद CRPF अफसरों में हड़कंप मच गया.
आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई, जिससे एक कांस्टेबल और उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. घटना इंफाल पश्चिम जिले के लांफेल स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) के शिविर में गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई. आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से कैंप पर अंधाधधुंध गोली चलाई. वारदात की सूचना मिलते ही मणिपुर पुलिस और CRPF के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. CRPF अफसरों ने जवानों के परिजनों को सूचना दे दी है.
आरोपी CRPF की 120वीं बटालियन से था. सभी घायलों को इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इस संबंध में मणिपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना इंफाल पश्चिम जिले में हुई. घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस CRPF अधिकारियों के संपर्क में है.जवान ने ऐसा हिंसक कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, 9 फरवरी को बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा, पढ़ें Inside Story