Bomb Threat : नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
Bomb Threat : फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
एयरपोर्ट पर बढ़ा दी गई सुरक्षा
बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और जांच अभियान शुरू कर दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाकर विमान की जांच की गई. इस घटना के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए कई उड़ानें प्रभावित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह धमकी किसने दी है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का सामने आया बयान
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि विमान में 187 यात्री सवार थे और चालक दल के 6 सदस्य थे. विमान नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भर चुका था, लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं, बम की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इन फर्जी खतरों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां, कानून प्रवर्तन शाखा, और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर लगातार यह फर्जी धमकियां कौन दे रहा है. इसके साथ ही एविएशन कानूनों में बदलाव लाने पर भी केंद्र सरकार विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें : डोमिनिका सरकार पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से करेगी सम्मानित, प्रधानमंत्री को कहा सच्चा दोस्त