Indian Army Diwali Celebration: कड़ी सुरक्षा के बीच LOC पर धूमधाम से मनाई गई दीवालीजम्मू-कश्मीर में LOC पर लोगों की रक्षा में तैनात भारतीय सेना के जवान और सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने बड़े धूमधाम से दीवाली मनाई.
Indian Army Diwali Celebration: कड़ी सुरक्षा के बीच LOC पर धूमधाम से मनाई गई दीवालीधनतेरस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में LOC पर बड़े ही धूमधाम से दीवाली मनाई. इस क्रम में बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों ने दीये जलाए और पटाखे भी फोड़े. इतना ही नहीं जवानों ने मां लक्ष्मी की पूजा की और आरती भी गाई.
जश्न के चलते सुरक्षा से परहेज नहीं
बता दें कि बॉर्डर पर तैनात जवान दीवाली के त्योहार के साथ ही अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं. जश्न के चलते सीमा पर किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए एलओसी पर जवान हाई अलर्ट पर हैं.
सेलिब्रेशन के वक्त एक सैनिक को निगरानी ग्रिड पर तैनात किया गया था. वो एलओसी पर आधुनिक हथियार के साथ दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख रहे थे, ताकि किसी तरह की कोई चूक न हो.
कई जगहों पर मनाई गई दीवाली
इसके साथ ही सेना ने पुंछ और राजौरी जिले में कई जगहों पर काफी उत्साह और भक्ति के साथ रोशनी का त्योहार मनाया. देश भर में दीवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग पूजा करते है और अपने घरों को दीयों, रंगोली ओर लाइटों से सजाते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं.
हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान राम रावण का वध और 14 साल का वनवास काटने के बाद दीवाली के दिन अयोध्या लौटे थे. इसके साथ ही दीवाली के मौके पर लोग लक्ष्मी, गणेश और कुबेर से स्वास्थ्य, धन और समृद्धि की कामना करते हैं.
यह भी पढ़ें : Dhanteras: कितना भी बढ़ जाए सोने का भाव, नहीं थमेगी खरीदारी; धनतेरस के दिन हो सकती इतने हजार करोड़ की…