Guinness World Records : सुजॉय कुमार मित्रा ने अपनी यात्रा 2 सितंबर 2024 को जॉर्डन के प्राचीन शहर पेट्रा में शुरू किया था, जो कि 8 सितंबर 2024 को खत्म हो गई.
Guinness World Records : अगर आप भी अपनी छुट्टियों में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको एक बार भारतीय यात्री सुजॉय कुमार मित्रा के बारे में जरूर जानना चाहिए, जिन्होंने अपने नाम एक शानदार यात्रा रिकॉर्ड कर लिया है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. दुनिया के सात अजूबों की सबसे तेज यात्रा के लिए उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है. सुजॉय कुमार मित्रा ने 5 दिन, 17 घंटे और 28 मिनट में यह यात्रा पूरी की है.
2 सितंबर को शुरू की थी यात्रा
सुजॉय कुमार मित्रा ने अपनी यात्रा 2 सितंबर 2024 को जॉर्डन के प्राचीन शहर पेट्रा में शुरू किया था, जो कि 8 सितंबर 2024 को खत्म हो गई. हालांकि उनके लिए यह पहली बार नहीं जब उनके नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. सुजॉय कुमार एक कुशल यात्री हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों और अंटार्कटिका, ताइवान, कोसोवो जैसे अन्य देशों सहित सभी 198 देशों की यात्रा की है.
पहले भी कई बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम
इससे पहले दो बार और उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. सबसे पहले उन्होंने एक दिन में 25 मिशेलिन स्टार वाले रेस्तरां में जाने का रिकार्ड बनाया था. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसके लिए दर्ज हुआ था. दूसरा साल 2023 में एक भारतीय जोड़ी के हिस्से के रूप में सुजॉय कुमार मित्रा ने सभी सात महाद्वीपों में सबसे तेज यात्रा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. सुजॉय कुमार मित्रा का कहना है कि वो सभी भारतीयों को यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह कुल 13 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें से पांच वो पहले ही हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : HSSC Result 2024 : HSSC ने जारी किया ग्रुप C का परिणाम, देखें सफल कैंडीडेट की पूरी लिस्ट