Ministry of External Affairs of India: पाकिस्तान में चल रहे मिसाइल कार्यक्रम पर भारत की बारीक नजर बनी हुई है. ऐसे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान को लेकर बड़े बयान दिए हैं.
Ministry of External Affairs of India: पाकिस्तान में चल रहे मिसाइल कार्यक्रम को लेकर भारत ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाली सभी घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखता है और नई दिल्ली उचित रूप से कार्रवाई करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर ये बात कही.
क्या बोले रणधीर जायसवाल?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि आप जानते हैं कि हम अपनी सुरक्षा और अपने हितों पर असर डालने वाली सभी घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम इन बातों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और सही समय पर उचित रूप से कार्रवाई करते हैं.
अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध
दो दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने के आरोप में 4 पाकिस्तानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए थे. इसमें सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) भी शामिल है.
बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के कौन जिम्मेदार?
वहीं, व्हाइट हाउस के सीनियर अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अत्याधुनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी विकसित करने से उसे अमेरिका समेत दक्षिण एशिया पर हमला करने की क्षमता प्राप्त होगी. एशियाई देश की कार्रवाई अमेरिका के लिए एक उभरता हुआ खतरा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि शाहीन-श्रृंखला बैलिस्टिक मिसाइलों समेत पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए NDC जिम्मेदार है.
यह भी पढ़ें: CM Yogi On Noida Airport: सीएम योगी ने बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का मुआवजा, खुशी से झुमे किसान