INDIA Block: सियासी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC यानी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बहुत बड़ा बयान दे दिया है.
INDIA Block: कांग्रेस की इसी साल हुए हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हार के बाद सियासी हलचल तेज है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC यानी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बहुत बड़ा बयान दे दिया है. विपक्षी INDIA ब्लॉक में कांग्रेस के नेतृत्व पर असंतोष व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि वह विपक्षी गठबंधन की कमान संभालने संभाल सकती हैं.
दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल
दरअसल, ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मैंने INDIA ब्लॉक का गठन किया था. अब इसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी गठबंधन के बड़े नेताओं पर है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर वह इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? उन्होंने INDIA ब्लॉक के भीतर चल रही सियासी उठापटक को लेकर कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा.
इसी के साथ ममता बनर्जी से जब पूछा गया कि BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वह INDIA ब्लॉक का नेतृत्व क्यों नहीं कर रही हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका दिया गया, तो मैं बंगाल में रहते हुए ही इसका सही तरीके से संचालन करूंगी. बता दें कि INDIA ब्लॉक में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं. इसके बाद भी इन दलों के बीच आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद ही थाने गए थे खान सर या किए गए गिरफ्तार? गंभीर आरोप पर पटना पुलिस ने बताई सच्चाई
कांग्रेस की लगातार हार पर उठे सवाल
बता दें कि BJP ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता में वापसी की. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन चुनाव हार गया. इसी तरह झारखंड में JMM यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के दम पर INDIA ब्लॉक ने जोरदार वापसी की. इसमें कांग्रेस के बजाय JMM सबसे बड़ी पार्टी बन गई. इसके अलावा दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में भी TMC ने BJP को तगड़ा नुकसान दिया है.
ऐसे में TMC के कई नेता लगातार ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की बागडोर सौंपने की वकालत करती रहे हैं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अपने उत्तराधिकारी के बारे में खुलकर बात की. इंटरव्यू के दौरान वरिष्ठ नेताओं और युवा नेताओं के बीच चल रहे आंतरिक संघर्ष पर उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में कोई भी निर्णय व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि पार्टी नेतृत्व की ओर से सामूहिक रूप से लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: देश की इकोनॉमी को डिरेल करने की साजिश, BJP सांसद ने लगाए राहुल गांधी पर गंभीर आरोप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram