INDIA Bloc: शिवसेना-उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने दिल्ली में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की.
INDIA Bloc: देश की राजधानी दिल्ली में हार के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक में दरार अब खाई में बदलती जा रही है. दिल्ली में AAP यानि आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है. सियासी हलकों में चर्चा है कि AAP की हार की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस है. अब ऐसे में दिल्ली में सियासी जमावड़ा लगने लगा है.
वहीं, महाराष्ट्र में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. इस बीच I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल शिवसेना-उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने दिल्ली में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है. ऐसे में माना जा रहा है कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल दलों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है, जिसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
I.N.D.I.A. ब्लॉक पर दिया बयान
दरअसल, शिवसेना-उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे बुधवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उन्होंने बुधवार देर रात सोनिया गांधी से मुलाकात की. AAP और कांग्रेस के तनातनी के बीच उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. सियासी मुलाकातों के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन रिश्ते बरकरार रहते हैं. दोस्त होने के नाते हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. साथ ही कहा कि जो हमारे साथ हुआ, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के साथ हुआ. वह कल नीतीश कुमार के साथ बिहार में भी हो सकता है.
साथ ही कहा कि यह आगे का रोड मैप तैयार करने के लिए भी यह कर्टसी मीटिंग थी और I.N.D.I.A. ब्लॉक को लेकर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे. उन्होंने दावा किया कि I.N.D.I.A. ब्लॉक को लेकर अंदरूनी काम जारी है. वहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में कुछ बचा हो या न बचा हो, लेकिन भारत में बहुत कुछ बचा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में दिग्गजों ने भरी हुंकार, पहले नीतीश ने बोला था हमला; अब लालू यादव ने दे दी सीधी चुनौती
शरद पवार ने भी बढ़ाई टेंशन
बता दें कि कुछ दिनों पहले NCP-SP यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद गुट के मुखिया शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था. इसे लेकर भी महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में विवाद बढ़ गया है. आदित्य ठाकरे ने इस पर कहा था कि जो लोग महाराष्ट्र विरोधी हैं, वह देश के लिए भी विरोधी हैं. ऐसे लोगों को सम्मानित करना हमारी नीति के खिलाफ है और मैं शरद पवार की सोच से सहमत नहीं हूं.
ऐसे में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के साथ आदित्य ठाकरे के मुलाकात ने I.N.D.I.A. ब्लॉक के भविष्य पर चल रही चर्चाओं को और हवा दे दी है. दूसरी ओर माना जा रहा है कि शिवसेना के कुछ नेता भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में पार्टी में असंतोष और कुछ नेताओं के शिवसेना या BJP में शामिल होने की कोशिश की जानकारी के बीच आदित्य ठाकरे ने शिवसेना-UBT के सांसदों की एक बैठक भी की.
यह भी पढ़ें: Waqf Board विधेयक पर सदन में मचा हंगामा, विपक्ष ने JPC की रिपोर्ट को बताया असंवैधानिक
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram